Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-121) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-121) सांख्यिकी अभिक्षमता
1. एक वृत्त में जिसका केन्द्र O है, AOC वृत्त का व्यास है, BD जीवा है ओर OB व CD को मिलाया गया है। यदि AOC = 130° तब BOC है
(a) 20°
(b) 25°
(c) 30°
(d) 35°
2. निकीता ने 30 किग्रा गेहूँ Rs. 9.50 प्रति किग्रा तथा 40 किग्रा गेहूँ Rs. 8.50 प्रति किग्रा के भाव से खरीदा और उन्हें मिला दिया। मिश्रण को उसने Rs. 8.90 प्रति किग्रा के भाव से बेचा। सौदे में उसका लाभ या हानि कितनी रही ?
(a) Rs. 2 की हानि
(b) Rs. 2 का लाभ
(c) Rs. 7 की लाभ
(d) Rs. 7 का लाभ
3. एक संख्या में पहले 20% तथा पुन: 20% की वृद्धि की गयी हैं बढ़ी हुई संख्या को कितने प्रतिशत कम किया जाए, ताकि यह प्रारम्भिक संख्या के बराबर हो जाए?
(a) 275/9 %
(b) 600/31 %
(c) 40 %
(d) 44 %
4. यदि tan²45° - cos²60° = xsin²45° - tan²60° हो, तो x का मान होगा
(a) 15/4
(b) 15/2
(c) 15
(d) इनमें से कोई नहीं
5. एक पति तथा पत्नी की 4 वर्ष पूर्व उनकी शादी के समय औसत आयु 27 वर्ष थी। अब पति, पत्नी तथा एक नए पैदा हुए बच्चे की औसत आयु 21 वर्ष है। बच्चे की वर्तमान आयु है
(a) 4 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 1 वर्ष