Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-115) सामान्य जानकारी
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-115) सामान्य जानकारी
1. भारत में अवशिष्ट शक्तियाँ निहित हैं
(a) केन्द्रीय सरकार में
(b) राज्य सरकार में
(c) केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों में
(d) स्थानीय शासन में
2. बुद्ध को प्रबोध कहाँ प्राप्त हुआ था?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कपिलवस्तु
(d) राजगृह
3. किस मुगल सम्राट को ‘जिन्दापीर’ कहा जाता था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
4. लोदी वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम राजधानी को दिल्ली से आगरा स्थानान्तरित किया?
(a) सिकन्दर लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) जहाँगीर लोदी
(d) दौलत खाँ लोदी
5. पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है?
(a) लैब्राडोर धारा
(b) गल्फ स्ट्रीम
(c) कैनेरी धारा
(d) उत्तर विषुवतीय धारा