Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-109) सांख्यिकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-109) सांख्यिकी अभिक्षमता
Q1. 3 से गुणा करके बनी 100 और 200 के बीच की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा ?
(a) 5000
(b) 4950
(c) 4980
(d) 4900
Q2. यदि 232 को 5 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल कितना होगा ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Q3. व्यंजक 1 + 2 ÷ {1 + 2 ÷ (1 + 1/3)} का मान बराबर है ?
(a) 21/4
(b) 21/5
(c) 9/4
(d) 9/5
Q4. सरल कीजिए: 11/4 / 11/6 ÷ 7/8 x (1/3 + 1/4) + 5/7 ÷ 3/7 का 3/4
(a) 55/77
(b) 49/80
(c) 2/3
(d) 29/9
Q5. दो भिन्नों का गुणनफल 14/15 तथा भागफल 35/24 है। इनमें से बड़ी भिन्न है
(a) 7/4
(b) 7/6
(c) 7/3
(d) 4/5