Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-104) सांख्यिकी अभिक्षमता


Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-104) सांख्यिकी अभिक्षमता


Q1. किसी संख्या को 5 से भाग देने पर 3 शेष रहता है। यदि उसी संख्या के वर्ग को 5 से भाग दिया जाए, तो शेष क्या होगा ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Q2. दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हैं। यदि उनका ल. स. 240 हो, तो दोनों में से छोटी संख्या होगी?

(a) 100
(b) 80
(c) 60
(d) 50

Q3. संख्या 6/ 7/8 संख्या 6/7/ 8 से कितनी अधिक है ?

(a) 27/4
(b) 49/8
(c) 171/28
(d) 31/4

Q4. प्रथम विषम संख्या 1 है, द्वितीय विषम संख्या 3 है, तृतीय विषम संख्या 5 है, तथा इसी प्रकार आगे बढ़ते रहते हैं। 200वीं विषम संख्या होगी?

(a) 399
(b) 421
(c) 357
(d) 599

Q5. निम्नलिखित समान्तर श्रेणी की केवल दो प्रविष्टियाँ ज्ञात हैं :

—, 5, —, —, 14, —, ..... संख्या 14 के ठीक बाद वाली संख्या क्या होगी ?

(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (a) 4. (a) 5. (b)