Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-100) सांख्यिकी अभिक्षमता


Model Questions For एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा (SET-100) सांख्यिकी अभिक्षमता


Q1.
का सरली कृत मान है?

(a) 2Ö6
(b) 4Ö6
(c) 2Ö3
(d) 3Ö2

Q2. 1000 तथा 5000 के बीच वाली कितनी संख्याएँ 225 से पूर्णतया विभाजित होंगी?

(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 12

Q3. अनुक्रम, 1/2, -1/4, 1/8, -1/16, ...का कौनसा पद  -1/256 होगा ?

(a) नौवाँ
(b) आठवाँ
(c) सातवाँ
(d) पाँचवाँ

Q4. दिया है कि 12 + 22 + 32 + ... + n2 = n/6 (n + 1) (2n + 1), तब 102 + 112 + 122 + ... + 202 बराबर होगा?

(a) 2616
(b) 2585
(c) 3747
(d) 2555

Q5. वह सबसे छोटी संख्या, जिसे 5, 10, 12 तथा 15 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष रहे; किन्तु 7 से भाग देने पर कोई शेष न रहे, है?

(a) 189
(b) 182
(c) 175
(d) 91

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी CHSL(10+2) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (b) 5. (b)