(अधिसूचना Notification) एस.एस.सी संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा - 2021



(अधिसूचना Notification) एस.एस.सी संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा - 2021



फा.सं. 3/6/2021-नी. व यो..। (खंड-1): कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मन्त्रालयों/ विभागों संगठनों और विभिन्न सांविधानिक निकायों/ सांविधिक निकायों न्यायाधिकरणों आदि में विभिन्न समूह 'ख' और समूह 'ग' पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2021 आयोजित करेगा। परीक्षा के ब्यौरे निम्नानुसार है 

Post Details/पदों का ब्यौरा:

पदों का ब्यौरा:- इस परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले संभावित पदों का ब्योरा निम्नलिखित है:

क्रमांक

पद का नाम

मंत्रालय/विभाग/कार्यालय / संवर्ग

पदों का वर्गीकरण

आयु सीमा

1.

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी

नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग

समूह "ख" राजपत्रित

18-30 वर्ष

2.

सहायक लेखा अधिकारी

नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग

समूह "ख" राजपत्रित

18-30 वर्ष

3.

सहायक अनुभाग अधिकारी

केंद्रीय सचिवालय सेवा

समूह "ख"

20-30 वर्ष

4.

सहायक अनुभाग अधिकारी

खुफिया विभाग

समूह "ख"

18-30 वर्ष

5.

सहायक अनुभाग अधिकारी

रेल मंत्रालय

समूह "ख"

20-30 वर्ष

6.

सहायक अनुभाग अधिकारी

विदेश मंत्रालय

समूह "ख"

20-30 वर्ष

7.

सहायक अनुभाग अधिकारी

सशस्त्र सेना मुख्यालय

समूह "ख"

20-30 वर्ष

8.

सहायक अनुभाग अधिकारी

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

समूह "ख"

18-30 वर्ष

9.

सहायक अनुभाग अधिकारी

अन्य मंत्रालय विभाग संगठन

समूह "ख"

20-30 वर्ष

10.

सहायक अनुभाग अधिकारी

अन्य मंत्रालय विभाग संगठन

समूह "ख"

18-30 वर्ष

11.

आयकर निरीक्षक

सीबीडीटी

समूह “ग”

18-30 वर्ष

12.

निरीक्षक (सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क)

सीबीआईसी

समूह "ख"

18-30 वर्ष

13.

निरीक्षक (निवारक अधिकारी)

सीबीआईसी

समूह "ख"

18-30 वर्ष

14.

निरीक्षक (परीक्षक)

सीबीआईसी

समूह "ख"

18-30 वर्ष

15.

सहायक प्रवर्तन अधिकारी

प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग

समूह "ख"

18-30 वर्ष

16.

उप निरीक्षक

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

समूह "ख"

20-30 वर्ष

17.

डाक निरीक्षक

डाक विभाग

समूह "ख"

18-30 वर्ष

18.

निरीक्षक

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो

समूह "ख"

18-30 वर्ष

19.

सहायक / अधीक्षक

भारतीय तटरक्षक

समूह "ख"

18-30 वर्ष

20.

सहायक

अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन

समूह "ख"

18-30 वर्ष

21.

सहायक

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी)

समूह "ख"

18-30 वर्ष

22.

अनुसंधान सहायक

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)

समूह "ख"

18-30 वर्ष

23.

मंडल लेखाकार

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीनस्थ कार्यालय

समूह "ख"

18-30 वर्ष

24.

उप निरीक्षक

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए)

समूह "ख"

18-30 वर्ष

25.

कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी (जेएसओ)

सांख्यिकीय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

समूह "ख"

18-32 वर्ष

26.

सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-II

भारत के महापंजीयक

समूह "ख"

18-30 वर्ष

27.

लेखा परीक्षक

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीनस्थ कार्यालय

समूह "ग"

18-27 वर्ष

28.

लेखा परीक्षक

अन्य मंत्रालय/विभाग

समूह "ग"

18-27 वर्ष

29.

लेखा परीक्षक

सीजीडीए के तहत कार्यालय

समूह "ग"

18-27 वर्ष

30.

लेखाकार

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीनस्थ कार्यालय

समूह "ग"

18-27 वर्ष

31.

लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार

अन्य मंत्रालय/विभाग

समूह "ग"

18-27 वर्ष

32.

वरिष्ठ सचिवालय सहायक / प्रवर श्रेणी लिपिक

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

समूह "ग"

18-27 वर्ष

33.

वरिष्ठ सचिवालय सहायक / प्रवर श्रेणी लिपिक

केंद्रीय सचिवालय लिपिकीय सेवा संवर्ग को छोड़कर केंद्र सरकार के अन्य कार्यालय / मंत्रालय

समूह "ग"

18-27 वर्ष

34.

कर सहायक

सीबीडीटी

समूह "ग"

18-27 वर्ष

35.

कर सहायक

सीबीआईसी

समूह "ग"

18-27 वर्ष

36.

उप निरीक्षक

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो

समूह "ग"

18-27 वर्ष

टिप्पणी-I: आयोग पदों का अंतिम रूप से आवंटन योग्यता सह अभ्यर्थियों द्वारा दी गई पदों की वरीयताओं के आधार पर करता है और पद का एक बार आवंटन करने के बाद किसी पद की शारीरिक/चिकित्सा/शैक्षिक मानकों की विशिष्ट अपेक्षाओं को पूरा न करने के कारण, आयोग द्वारा पदों के आवंटन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। अन्य शब्दों में, उदाहरणत: यदि किसी अभ्यर्थी ने किसी उच्चतर पद के लिए वरीयता दी है और वह उस पद के लिए चयनित हो जाता है, ऐसे मामले में यदि वह चिकित्सा/शारीरिक / शैक्षिक मानकों को पूरा नहीं कर पाता है, तो उसकी अभ्यर्थिता को अस्वीकार कर दिया जाएगा और उसके बारे में किन्हीं अन्य वरीयताओं के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

टिप्पणी-II: दस्तावेज सत्यापन के समय अथवा जब कभी आयोग द्वारा अपेक्षित हो, पदों के लिए वरीयता देते समय अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि इसमें निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क/परीक्षक/निवारक आधिकारी), केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में निरीक्षक और उप निरीक्षक, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेन्सी में उप निरीक्षक इत्यादि जैसे कुछ ऐसे पद हैं, जिनकी शारीरिक मानकों, शारीरिक जांचों और चिकित्सा मानकों (जिनका उल्लेख अनुबंध- XVII में किया गया है) के संदर्भ में विशिष्ट अपेक्षाएं हैं। अभ्यर्थियों को अपनी वरीयताएं/विकल्प देने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे उक्त पदों की सभी अपेक्षाओं को पूरा करते हैं। अभ्यर्थियों का अंतिम से चयन और संबंधित प्रयोक्ता विभागों के लिए नामांकन होने के पश्चात प्रयोक्ता विभाग द्वारा शारीरिक मानकों का मापन, शारीरिक और चिकित्सा जांच का आयोजन किया जाएगा।

टिप्पणी-III: इस भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों की संख्या अभ्यर्थियों का योग्यता क्रम और उनकी किसी विशेष राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के वरीयता के आधार पर सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के पद के लिए चयनित उम्मीदवार को देश भर में फैले विभाग के विभिन्न कार्यालयों में आवंटित किया जाएगा, इसके अलावा, वाणिज्य में स्नातक की डिग्री या वांछनीय योग्यता के साथ चयनित उम्मीदवारों को प्रशासनिक आवश्यकता और रिक्ति की उपलब्धता के आधार पर वाणिज्यिक स्ट्रीम के लिए आवंटित किया जाएगा।

Essential Educational Qualification/अनिवार्य शैक्षिक योग्यताएं (दिनांक 23.01.2022 को):

 

 

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी

  • अनिवार्य योग्यताएं: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक डिग्री।
  • वांछनीय योग्यताएं: चार्टर्ड एकाउंटेंट अथवा लागत एवं प्रबंधन लेखाकार अथवा कम्पनी सचिव अथवा वाणिज्य निष्णात अथवा व्यवसाय अध्ययन निष्णात अथवा व्यवसाय प्रशासन निष्णात (वित्त) अथवा व्यवसाय अर्थशास्त्र निष्णाता
  • सीधे भर्ती किए गए अधिकरियों को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के रूप में स्थायीकरण और नियमित नियुक्ति के लिए परिवीक्षा अवधि के दौरान अपनी-अपनी शाखाओं में "अधीनस्थ लेखा परीक्षा / लेखा सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

कनिष्ठ सांख्यिकी आधिकारी:

  • कक्षा 12 के स्तर पर गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री।

अथवा

  • किसी विषय में स्नातक डिग्री जिसमें डिग्री स्तर पर सांख्यिकी एक विषय के रूप में ली गई हो।

सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-II:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री। अभ्यर्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्षों या सभी 6 सेमेस्टरों में एक विषय के रूप में सांख्यिकी का अध्ययन किया हो।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनएसीएलएटी) में सहायकः

  • अनिवार्य योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक
  • वांछनीय योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में डिग्री

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में अनुसंधान सहायक:

  • आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री। 

वांछनीय योग्यता:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान में न्यूनतम एक वर्ष का शोध अनुभव,
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि या मानवाधिकार में डिग्री

अन्य सभी पद:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री।

Application Fee/आवेदन शुल्क:

  • देय शुल्कः 100/- रुपए (एक सौ रुपए मात्र)
  • महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति (अ.जा.), अनुसूचित जनजाति (अ.ज.जा.), दिव्यांगजनों और आरक्षण के हकदार भूतपूर्व सैनिक (भू.पू.से.) अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है,

Age Limit/आयु सीमा: (दिनांक 01.01.2022 के अनुसार)

SSC CGL, CHSL, MTS Exam Online Age Eligibility Calculator

विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा निम्नानुसार है:

क्र.सं.

आयु सीमा

टिप्पणी

(i)

वे पद जिनके लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष है।

अभ्यर्थी का जन्म 02.01.1995 से पूर्व और 01.01.2004 के पश्चात न हुआ हो

(ii)

वे पद जिनके लिए आयु सीमा 20-30 वर्ष है

अभ्यर्थी का जन्म 02.01.1992 से पूर्व और 01.01.2002 के पश्चात न हुआ हो

(iii)

वे पद जिनके लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष तक है

अभ्यर्थी का जन्म 02.01.1992 से पूर्व और 01.01.2004 के पश्चात न हुआ हो

(iv)

वे पद जिनके लिए आयु सीमा 18-32 वर्ष तक है

अभ्यर्थी का जन्म 02.01.1990 से पूर्व और 01.01.2004 के पश्चात न हुआ हो

Exam Pattern/परीक्षा की रूपरेखा:

परीक्षा निम्नलिखित चार स्तरों में आयोजित की जाएगी :

  • टियर-1 - कम्प्यूटर आधरित परीक्षा
  • टियर-II कम्प्यूटर आधरित परीक्षा 
  • टियर-III लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रश्नपत्र)
  • टियर-IV - कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / डाटा एंट्री कौशल परीक्षा (जहां कहीं लागू हो)

Selection Process/चयन का तरीका:

टियर-II तथा टियर-III परीक्षा के प्रत्येक प्रश्नपत्र तथा टियर-1 परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक निम्नानुसार

अना:          30%

अपिव/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग:    25%

अन्य :         20%

How To Apply/आवेदन कैसे करे:

  • आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अर्थात https://ssc.nic.in पर जमा किए जाने चाहिए। विस्तृत निर्देशों के लिए कृपया अनुबंध- III और अनुबंध IV का अवलोकन करें। एक बारगी पंजीकरण और ऑनल आवेदन का नमूना प्रोफार्मा IIIक और अनुबंध- IVक के रूप में संलग्न हैं। 
  • ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को जेपीईजी प्रारूप में स्कैन किए हुए रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो (20 केबी से 50 केबी) अपलोड करनी होगी। फोटोग्राफ परीक्षा-विज्ञप्ति प्रकाशित होने की तारीख से तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए फोटोग्राफ की छवि का आयाम लगभग 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए। फोटोग्राफ बिना टोपी और बिना चश्मे की होनी चाहिए और उसमें दोनों कान दिखाई देने चाहिए।
  • यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा उचित फोटोग्राफ अपलोड नहीं किया जाता है, तो उसकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। फोटोग्राफ के जो नमूने स्वीकार्य अस्वीकार्य है, अनुबंध-V में दिए गए हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय 23-01-2022 (23:30) है।
  • अभ्यर्थियों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख तक प्रतीक्षा न करें और अंतिम तिथि से बहुत पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें क्योंकि अंतिम दिनों में नेटवर्क व्यस्त होने के कारण संपर्क में बाधा/असमर्थता हो सकती है और क.च.आ. की वेबसाइट पर लॉगइन करने में विफलता हो सकती है।
  • आयोग उक्त कारणों से या अपने नियंत्रण से परे किसी भी अन्य कारण से अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम तिथि के भीतर अपने आवेदन प्रस्तुत करने में विफल रहने के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले अभ्यर्थियों को यह जांच कर लेनी चाहिए कि उन्होंने आवेदन के प्रत्येक स्थान में सही विवरण भरा है। 

Important Dates: (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां

23-12-2021 23-01-2022

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय

23-01-2022 (23:30)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय

25-01-2022 (23:30)

ऑफलाइन चालान तैयार करने की अंतिम तिथि और समय

26-01-2022 (23:30)

चालान के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान)

27-01-2022

ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन में संशोधन करने हेतु विंडो' की तिथियां।

28-01-2022 01-02-2022 (23:30)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा कार्यक्रम (टियर -1)

अप्रैल, 2022

टियर II परीक्षा (सीबीई) और वर्णनात्मक पेपर (टियर III) की तिथियां

बाद में अधिसूचित की जाएगी

आधिकारिक सूचना के लिए यहां क्लिक करें

SSC CGL, CHSL, MTS Exam Online Age Eligibility Calculator

एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएल) परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

​​एसएससी सीजीएल SSC CGL (Tier-1) हिन्दी माध्यम क्रैश कोर्स

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें