Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-60) संख्याकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-60)  संख्याकी अभिक्षमता

1. एक सूक्ष्म जीव प्रत्येक 24 घण्टे में अपनी संख्या को दुगुना कर लेता है। 30 दिन के अंत में इसकी संख्या 84 लाख है। इसकी संख्या 21 लाख कब थी ?

(a) 14 वें दिन
(b) 20 वें दिन
(c) 28 वें दिन
(d) 29 वें दिन

2. एक परीक्षा में एक छात्र को किसी संख्या का (3/14) ज्ञात करने के लिए कहा गया। गलती से उसने उसका (3/4) निकाल लिया। उसका उत्तर सही उत्तर से 150 अधिक था। दी गई संख्या है

(a) 180
(b) 240
(c) 280
(d) 290

3. यदि दो संख्याओं में से बड़ी संख्या के तीन गुने को छोटी संख्या से भाग दिया जाये, तो भागफल व शेषफल प्रत्येक 6 है। यदि छोटी संख्या के पाँच गुने को बड़ी संख्या से भाग दिया जाए, तो भागफल 2 व शेषफल 3 आता है। बड़ी संख्या है।

(a) 16
(b) 18
(c) 14
(d) 15

4. सरल कीजिए 8.7 - [7.6 - {6.5 - (5.4 - 4.3 - 2)}]

(a) 2.5
(b) 3.5
(c) 4.5
(d) 5.5

5. किसी भिन्न के अंश और हर 2 : 3 के अनुपात में हैं, यदि अंश में से 6 घटाया जाए, तो परिणाम वह भिन्न है जिसका मान प्रारम्भिक भिन्न का 2/3 है। प्रारम्भिक भिन्न का अंश है।

(a) 6
(b) 18
(c) 27
(d) 36

E-Books for SSC CGL, CHSL, JE, MTS Govt Exams

SSC सीजीएल परीक्षा - QUICKER Study Notes (HINDI)

Printed Study Kit for SSC CGL (Tier-1) Exam

एसएससी CGL(Tier-1) HINDI परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

 Answer

1. (d) 2. (c) 3. (a) 4. (c)  5. (b)