Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-56) संख्याकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-56) संख्याकी अभिक्षमता
1. यदि m का 10%, n के 20% के बराबर हो, तो m : n किसके बराबर होगा ?
(a) 2:1
(b) 1:2
(c) 1:10
(d) 1:20
2. यदि a/b = 2/3 और b/c = 4/5 तो a + b/b + c किसके बराबर होगा ?
(a) 20/27
(b) 27/20
(c) 6/8
(d) 8/6
3. एक पीपे में 3 : 1 के अनुपात में शराब और पानी का मिश्रण है। मिश्रण का कितना भाग निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी मिलाया जाय, ताकि परिणामी मिश्रण में शराब और पानी का अनुपात 1 : 1 हो जाए?
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 3/4
(d) 2/3
4. किसी मिश्रण में स्प्रिट और पानी 3 : 2 के अनुपात में हैं। यदि इसमें पानी से स्प्रिट ३ लीटर अधिक है, तो इस मिश्रण में स्प्रिट की मात्रा है ?
(a) 10 लीटर
(b) 12 लीटर
(c) 8 लीटर
(d) 9 लीटर
5. किसी व्यक्ति से उसकी आयु बताने को कहा गया। उसका उत्तर था| तीन वर्ष बाद की मेरी आयु लीजिए, उसे 3 से गुणा कीजिए, गुणनफल में से तीन वर्ष पहले की मेरी आयु के तिगुने को घटाइए और फिर आपको उत्तर प्राप्त हो जाएगा कि मेरी वर्तमान आयु क्या है। उस व्यक्ति की वर्तमान आयु क्या थी ?
(a) 24 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 32 वर्ष
(d) 18 वर्ष