Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-54) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-54) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
1. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब आरम्भ हुई थी?
(a) 1 अप्रैल, 1950
(b) 1 अप्रैल, 1951
(c) 1 अप्रैल, 1956
(d) 1 अप्रैल, 1961
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना भारत में कब की गई थी?
(a) 2 अक्टूबर, 1956
(b) 2 अक्टूबर, 1970
(c) 2 अक्टूबर, 1975
(d) 2 अक्टूबर, 1969
3. खाना पकाने का तेल, वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जाता है?
(a) क्रिस्टलन द्वारा
(b) संघनन द्वारा
(c) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(d) ऑक्सीकरण द्वारा
4. बहुत कम समय में अत्यधिक संख्या में एकसमान पौधे किस प्रणाली से उत्पन्न किए जा सकते हैं?
(a) एक ही पौधे से बहुत सारे बीजों से
(b) तने काटकर
(c) ऊतक संवर्धन तकनीक से
(d) जल संवर्धन विधि से
5. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जो 14 वर्ष की आयु तक बच्चों के विकास (वर्धन) के लिए अत्यन्त आवश्यक है?
(a) प्रोटीन्स
(b) विटामिन्स
(c) वसा
(d) दूध