Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-36) संख्याकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-36) संख्याकी अभिक्षमता
निर्देश: [1 - 3] यहाँ दिया गया पाई चार्ट , किसी विशिष्ट वर्ष में, एक विद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न खेलों पर व्यय की गयी धनराशि को प्रदर्शित करता है । पार्इ -चार्ट का ध्यानपूर्वक अवलोकन कीजिए तथा निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. यदि फुटबॉल पर 9000 व्यय किये गये, तो हॉकी पर फुटबॉल से कितनी अधिक धनराशि व्यय की गयी ?
(a) 11000
(b) 11500
(c) 12000
(d) 17000
2. यदि फुटबॉल पर 9000 व्यय किये गये, तो क्रिकेट पर कितनी राशि व्यय की गयी?
(a) 31000
(b) 31500
(c) 32000
(d) 32500
3. यदि फुटबॉल पर 9000 व्यय किये गये, तो सभी खेलों पर कुल मिलाकर कितनी धनराशि व्यय की गयी ?
(a) 73000
(b) 72800
(c) 73000
(d) 72000
4. बौधायन प्रमेय (बौधायन शुल्व सूत्र) किससे सम्बन्धित है?
(a) समकोण त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाईयाँ
(b) के मान की गणाना
(c) लघुगणकीय गणनाएँ
(d) प्रसामान्य बंटन बक्र
5. एक कार्यालय में, चाय पीने वाले व्यक्तियों की संख्या ऐसे व्यक्ति जो केवल कॉफी पीते है की संख्या से दुगुनी हैं। कॉफी पीने वाले व्यक्तियों की संख्या ऐसे व्यक्ति जो केवल चाय पीते हैं की संख्या से दुगुनी है। निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. ऐसे व्यक्तियों की संख्या का योग जो या तो चाय अथवा कॉफी अथवा दोनों चाय और
कॉफी पीते हैं, उन व्यक्तियों की संख्या से चार गुना है जो दोनों कॉफी और चाय पीते
हैं।
2. केवल कॉफी तथा केवल चाय पीने वाले व्यक्तियों की संख्या का योग, दोनों चाय तथा
कॉफी पीने वाले व्यक्तियों की संख्या का दुगुना है। उपर्युक्त कथनों में से कौन
सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2