Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-32) संख्याकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-32) संख्याकी अभिक्षमता
1. किसी वर्ग के क्षेत्रफल का उसके विकर्ण पर खींचे गये वर्ग के क्षेत्रफल से अनुपात होगा
(a) 1 : 1
(b) 1 : 2
(c) 1 : 3
(d) 1 : 4
2. यदि एक वृत्त और एक वर्ग के क्षेत्रफल बराबर हों, तो उनके परिमापों का अनुपात होगा
(a) 1 : 1
(b) 2 : π
(c) π : 2
(d) √π : 2
4. यदि एक घन का विकर्ण √12 सेमी है, तो उसका आयतन (घन सेमी में) क्या है?
(a) 8
(b) 12
(c) 24
(d) 3√2
4. मोहन ने कुछ धनराशि 9% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से तथा उसी के बराबर की राशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 2 वर्षों के लिए उधार दी। इससे उसे कुल Rs. 760 ब्याज के रूप में प्राप्त हुए। प्रत्येक ऋण के लिए दी गई धनराशि थी
(a) 1700
(b) 1800
(c) 1900
(d) 2000
5. लकड़ी के एक बक्से की माप 20 सेमी × 12 सेमी × 10 सेमी है। लकड़ी की मोटाई 1 सेमी है। इस बक्से को बनाने में लगी लकड़ी का आयतन (घन सेमी में) है
(a) 960
(b) 516
(c) 2400
(d) 1120