Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-28) संख्याकी अभिक्षमता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-28) संख्याकी अभिक्षमता
1. एक रेलगाड़ी अपनी स्वयं की चाल की 7/11 चाल से चलकर किसी स्थान पर 22 घण्टे में पहुँचती है, यदि रेलगाड़ी अपनी स्वयं की ही चाल से चले, तो कितने समय की बचत हो जाएगी ?
(a) 14 घण्टा
(b) 7 घण्टा
(c) 8 घण्टा
(d) 16 घण्टा
2. एक नाव को धारा की दिशा में 15.5 किमी/घण्टा की चाल से तथा धारा के विपरीत दिशा में 8.5 किमी/घण्टा की चाल से चलाया जाता है, तो धारा की चाल (किमी/घण्टा में) है
(a) 5.77
(b) 3.5
(c) 6.5
(d) 7
3. कोई नाविक धारा के अनुदिश 48 मिनट में 12 किमी जाता है तथा 1 घण्टा 20 मिनट में वापस आता हैं। शांत जल में नाविक की चाल है
(a) 12 किमी/घण्टा
(b) 12.5 किमी/घण्टा
(c) 13 किमी/घण्टा
(d) 15 किमी/घण्टा
4. मोहन ने कुछ धनराशि 9% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से तथा उसी के बराबर की राशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 2 वर्षों के लिए उधार दी। इससे उसे कुल Rs. 760 ब्याज के रूप में प्राप्त हुए। प्रत्येक ऋण के लिए दी गई धनराशि थी
(a) 1700
(b) 1800
(c) 1900
(d) 2000
5. किसी साहूकार को पता चलता है कि वार्षिक ब्याज की दर 8% वार्षिक से 31/4% वार्षिक रह जाने से उसकी वार्षिक आय में Rs. 61.50 की कमी आ गई है, उसकी पूंजी है
(a) 22400
(b) 23800
(c) 24600
(d) 2600