Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-23) तर्कशक्ति
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-23) तर्कशक्ति
1. पिता की आयु अपने पुत्र की आयु के 5 गुना से 1 अधिक है। 3 वर्ष के बाद पिता की आयु पुत्र की आयु के 4 गुना से 2 कम होगी। पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 30 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 31 वर्ष
(d) 29 वर्ष
2. 6 व्यक्ति A, B, C, D, E, F दो पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक में 31 यदि E किसी सिरे पर नहीं है, D, F बाएँ में दूसरा है, C, E का पड़ोसी है और D के विकर्णत: सामने बैठा है और B, F का पड़ोसी है, तो B के सामने कौन होगा?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) D
3. A, B का पिता है; C, B की पुत्री है; D, B का भाई है; E, Aका पुत्र है। C और E के बीच क्या सम्बन्ध है?
(a) भाई और बहन
(b) चचेरे भाई-बहन
(c) भतीजी और चाचा
(d) चाचा और चाची
निर्देश: निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
4. REPUBLICAN
(a) CLIP
(b) PURE
(c) ANKLE
(d) BANE
5. ESTRANGE
(a) GENERATE
(b) SERGEANT
(c) REAGENTS
(d) GREAT