Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-20) संख्याकी अभिक्षमता

Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-20)  संख्याकी अभिक्षमता

Q1. 16 वर्ष पहले मेरे दादा की आयु उस समय की मेरी आयु से 8 गुना अधिक थी। अब से 8 वर्ष बाद उनकी आयु मेरी आयु की तीन गुनी होगी। 8 वर्ष पहले मेरी आयु और मेरे दादा की आयु का अनुपात क्या था ?

(a) 3:8
(b) 1:5
(c) 1:2
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q2. 2log(11/13) + 2log(130/33) - log(4/9) का मान है

(a) 2.4431
(b) 2 log 2
(c) log 26/11
(d) 2 log 5

Q3. log2 64 का मान किसके बराबर है?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

Q4. A की कार्य-क्षमता B की तुलना में आधी है और C, A तथा B द्वारा एक साथ किए गए कार्य का आधा ही कर पाता है। तदनुसार यदि C अकेला एक कार्य 20 दिनों में कर सकता हो, तो AB तथा C तीनों मिलकर वही कार्य कितने दिनों में कर सकते हैं ?

(a) 17/3 दिन
(b) 20/3 दिन
(c) 6 दिन
(d) 7 दिन

Q5. A किसी कार्य को 20  दिन में तथा B 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। A द्वारा आरम्भ करके वे बारी-बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं। किस दिन कार्य पूरा होगा?

(a) 24 वे दिन
(b) 25 वे दिन
(c) 26 वे दिन
(d) 27 वे दिन

E-Books for SSC CGL, CHSL, JE, MTS Govt Exams

Printed Study Kit for SSC CGL (Tier-1) Exam

एसएससी CGL(Tier-1) HINDI परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

 Answer

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (b)  5. (d)