Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-18)सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Model Questions For एसएससी - सीजीएल परीक्षा (SET-18) सामान्य जानकारी/ जागरूकता
Q1. धनिया में उपयोगी अंश होते हैं
(a) मूल और पत्ते
(b) पत्ते और पुष्प
(c) पत्ते और सूखे फल
(d) पुष्प और सूखे फल
Q2. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई करेन्सी नोटों की निम्नलिखित महात्मा गाँधी शृंखलाओं में से वह शृंखला कौन-सी है जिस पर ‘पारिस्थितिकी’ निरुपित है?
(a) Rs. 500
(b) Rs. 100
(c) Rs. 50
(d) Rs. 10
Q3. भारत में द्वैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 1909 ई० में
(b) 1935 ई० में
(c) 1919 ई० में
(d) 1945 ई० में
Q4. कौन ‘यंग इण्डिया’ और ‘हरिजन’ का सम्पादक था?
(a) नेहरू
(b) अम्बेड़कर
(c) महात्मा गाँधी
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Q5. निम्न में से किसने तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) बी.आर.अम्बेड़कर
(b) एम.एम. मालवीय
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) गाँधीजी