एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "15 अक्टूबर 2020" प्रथम की पाली (तर्क शक्ति ) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 15 October 2020" Morning Shift (Reasoning)

एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2019 "15 अक्टूबर 2020 सुबह की पाली (तर्क शक्ति) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2019 "held on 15 October 2020" Morning Shift (Reasoning)

Q1. उस विकल्प का चयन करे, जिसमे संख्याए उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार समुच्चय की संख्याए सम्बंधित है?

( 26 , 63 , 124 )


Option:

1. ( 125 , 216 , 343 )

2. ( 63 , 124, 215 )

3. ( 63 , 123 , 213 )

4. ( 126 , 217 , 344 )

Q2. Selection the option in which the words share the same relationship as that shared by the given pair of words.

Syring : Piston


Option:

1. Vehicle : Passenger

2. Bulb : Light

3. Tyre : Tube

4. Ballon : Air

Q3. Select the option that is related to third latter clusten in the same way as the second letter-cluster is related to the first latter-cluster?

STOP : HGLK :: LAMB : ? :


Option:

1. PYOX

2. OZNY

3. NCOD

4. JYKZ

Q4. दर्पण की अकृत के दाई और रखे जाने पर दी गयी अकृत के सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिये?


Option:


Q5. Four differend position of the same dice are shown. Select the number that will be on the face opposite to the face have number '6'

 


Option:

1. 1

2. 5

3. 3

4. 2

Q6. किसी निश्चित कूट भाषा में HIMACHAL को LAHCAMIH लिखा जाता है। उसी भाषा में MAGNETIC को किया लिखा जायेगा?


Option:

1. ETICNGAM

2. CIETNGAM

3. GAMNECIT

4. CITENGAM

Q7. Select the option in which the numbers are related in the sam way as are the number of the following set.

(11,57,8)


Option:

1. (18,89,15)

2. (15,81,12)

3. (15,38,13)

4. (12,64,10)

Q8. दिए गए कथनो और निष्कर्षो को ध्यानपूर्वक पढ़े यह मानते हुआ की कथनो में दी गयी जानकारी सही है। भले ही वह आमतौर पर स्थापित तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती है निर्णय करे की कौन सा/से निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से इन कथनो का अनुसरण करता है। 
कथन:
1. सभी कारे ,मोटर है 
2. सभी मोटरे , साईकल है 
निष्कर्ष 
I. सभी साईकलें, मोटर है 
II. सभी कारें,मोटर है 


Option:

1. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

2. न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करते है। 

3. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

4. निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करता है।  

(E-Book) SSC CHSL Tier-1 परीक्षा HINDI MEDIUM Solved Question Papers PDF Download

Click Here To Download Full PDF



DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF


Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam


एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री


<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें