एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "27 मार्च 2018" दोपहर की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 27 March 2018" Afternoon Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "27 मार्च 2018" दोपहर की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 27 March 2018" Afternoon Shift (General Awareness)
QID : 1 - निम्नलिखित में कौन-सा एक एम-1 (M-1) का घटक है?
Options:
1) बचत जमा
2) क्रेडिट कार्ड
3) चेकेबल जमा
4) सोना
Correct Answer: चेकेबल जमा
QID : 2 - अदृश्य निर्यात का अर्थ है ___________ का निर्यात।
Options:
1) सेवाओं
2) निषिद्ध वस्तुएं
3) प्रतिबंधित वस्तुएं
4) ओजीएल सूची के अनुसार वस्तुएं
Correct Answer: सेवाओं
QID : 3 - अर्जेंटीना के पम्पास क्षेत्र में उरुग्वे की ओर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है?
Options:
1) लेवांट
2) पैम्पीरो
3) हरमट्टन
4) काराबुरान
Correct Answer: पैम्पीरो
QID : 4 - निम्नलिखित में से कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर नहीं बसा है?
Options:
1) सूरत
2) कटक
3) भोपाल
4) मैसूर
Correct Answer: भोपाल
QID : 5 - निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
Options:
1) बाबर
2) अकबर
3) जहांगीर
4) औरंगजेब
Correct Answer: जहांगीर
QID : 6 - निम्नलिखित में से किस वर्ष ‘कास्ट डिसऐबिलिटिज एक्ट' पारित किया गया था?
Options:
1) 1850
2) 1860
3) 1863
4) 1876
Correct Answer: 1850
QID : 7 - सिखों के 10वें गुरु गोविन्द सिंह किसके पुत्र थे?
Options:
1) गुरु नानक देव
2) गुरु अर्जुन देव
3) गुरु रामदास
4) गुरु तेग बहादुर
Correct Answer: गुरु तेग बहादुर
QID : 8 - दिसंबर 2017 में निम्नलिखित में से किस खाड़ी देश ने ‘ज्वाइंट को-ऑपरेशन कमिटी’ के नाम से एक नया आर्थिक और सहभागिता समूह बनाने की घोषणा की है?
Options:
1) यूएई और सऊदी अरब
2) कतर और यूएई
3) बहरीन और कुवैत
4) ओमान और सऊदी अरब
Correct Answer: यूएई और सऊदी अरब
QID : 9 - भारतीय खाद्य और कृषि परिषद् (ICFA) द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित वैश्विक कृषि नेतृत्व पुरस्कार-2017 से किस मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया है?
Options:
1) चंद्रबाबू नायडू
2) नीतीश कुमार
3) के. चंद्रशेखर राव
4) वसुंधरा राजे
Correct Answer: के. चंद्रशेखर राव
QID : 10 - वर्तमान में, नेपाल के राष्ट्रपति कौन हैं?
Options:
1) बिद्या देवी भंडारी
2) राम बरन यादव
3) खिलराज रेग्मी
4) गिरिजा प्रसाद कोईराला
Correct Answer: बिद्या देवी भंडारी
QID : 11 - हाइड्रोजनीकरण प्रक्रिया निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
Options:
1) रबर
2) पेट्रोलियम
3) ताँबा
4) खाद्य वसा
Correct Answer: खाद्य वसा
QID : 12 - निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सामान्यतः रेडियो सक्रिय नहीं है?
Options:
1) थोरियम
2) पोलोनियम
3) जर्मेनियम
4) प्लूटोनियम
Correct Answer: जर्मेनियम
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
QID : 13 - भारतीय संसदीय प्रणाली में, ग्राम पंचायत कितने वर्षों के लिए चुनी जाती है?
Options:
1) दो वर्ष
2) तीन वर्ष
3) चार वर्ष
4) पाँच वर्ष
Correct Answer: पाँच वर्ष
QID : 14 - सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के अंतर्गत, चाहे उनकी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, किस आयु के लोगों को मत देने का अधिकार होता है?
Options:
1) 16 वर्ष तथा उससे अधिक
2) 17 वर्ष तथा उससे अधिक
3) 18 वर्ष तथा उससे अधिक
4) 21 वर्ष तथा उससे अधिक
Correct Answer: 18 वर्ष तथा उससे अधिक
QID : 15 - पुष्प का कौन सा भाग परागण बनाता है जो कि सामान्यतः पीले रंग के होते हैं?
Options:
1) बाह्यदल
2) पंखुड़ी
3) पुंकेसर
4) स्त्रीकेसर
Correct Answer: पुंकेसर
QID : 16 - कौन से प्रकार के स्थायी ऊतक जलीय पौधों को तैरने में सहायता प्रदान करते हैं?
Options:
1) ऐरेन्काइमा
2) कॉलेन्काइमा
3) स्कलेरेंकाइमा
4) कोई विकल्प सही नहीं है।
Correct Answer: ऐरेन्काइमा
QID : 17 - दिसम्बर 2017 में, ‘लाइवस्टॉक डीज़ीज फोरवार्निंग’ – मोबाइल एप्लिकेशन (एलडीएफ-मोबाइल ऐप) का लोकार्पण किसने किया?
Options:
1) जे. पी. नड्डा
2) राधा मोहन सिंह
3) राम विलास पासवान
4) हरसिमरत कौर बादल
Correct Answer: राधा मोहन सिंह
QID : 18 - 11 बिलियन वर्षों पूर्व अस्तित्व में होने वाली सबसे प्राचीन कुंडलित आकाशगंगा का क्या नाम है?
Options:
1) A1689 B01
2) A1689 B10
3) A1689 B20
4) A1689 B11
Correct Answer: A1689 B11
QID : 19 - वाई. एच. मालेगाम समिति निम्नलिखित में से किन मामलों में गौर करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति है?
I. डूबे ऋण के वर्गीकरण
II. लेखा परीक्षाओं की प्रभावशीलता
III. धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं
Options:
1) केवल I तथा II
2) केवल II तथा III
3) केवल I तथा III
4) I, II तथा III सभी
Correct Answer: I, II तथा III सभी
QID : 20 - 20 जनवरी 2018 को लोकार्पित किए गए ‘कचरा-मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के लिए प्रोटोकॉल’ ______ रेटिंग प्रणाली पर शहरों को रेट करेगा।
Options:
1) 3-स्टार
2) 4-स्टार
3) 5-स्टार
4) 7-स्टार
Correct Answer: 7-स्टार
QID : 21 - किसी ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य 4 मीटर तथा वेग 500 मीटर/सेकंड है। इसका आवर्त काल (सेकंड में) ज्ञात करें।
Options:
1) 2000
2) 0.016
3) 1000
4) 0.008
Correct Answer: 0.008
QID : 22 - ध्वनि के संचरण को किसी माध्यम में ___ परिवर्तन के संचरण की तरह देखा जा सकता है।
Options:
1) प्रत्यास्थता
2) श्यानता
3) घनत्व
4) सरंध्रता
Correct Answer: घनत्व
QID : 23 - दिन के समय हवा की दिशा _____ होती है।
Options:
1) समुद्र से स्थल की ओर
2) स्थल से समुद्र की ओर
3) घाटियों से पर्वतों की ओर
4) पर्वतों से घाटियों की ओर
Correct Answer: समुद्र से स्थल की ओर
QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
A) विक्टर अक्सलसेन ने बैडमिन्टन 2017 बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज़ फाइनल्स मेन्स
सिंगल्स जीता।
B) एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने टेनिस 2017 इटालियन ओपन मेन्स सिंगल्स जीता।
C) 2018 की आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने हार्दिक पण्ड्या को रिटेन किया
है।
Options:
1) केवल C
2) A और B दोनों
3) B और C दोनों
4) A, B और C
Correct Answer: A और B दोनों
QID : 25- एचटीएमएल में, _____ विशेषता का उपयोग कैरेक्टर्स को एस्टरिक्स के रूप में दर्शाने के लिए किया जाता है।
Options:
1) TYPE="TEXT"
2) TYPE="PASSWORD"
3) TYPE="RADIO"
4) TYPE="CHECKBOX"
Correct Answer: TYPE="PASSWORD"