Haryana Police Model Questions Paper-49 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
Haryana Police Model Questions Paper 49 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
1. एक माइक्रोन इसके बराबर है?
(a) 0.1 मिमी.
(b) 0.01 मिमी.
(c) 0.001 मिमी.
(d) 0.0001 मिमी.
2.इटाई-इटाई रोग इसके द्वारा होने वाली विषाक्ता के कारण होता है?
(a) मर्करी (पारा)
(b) आर्सेनिक (संखिया)
(c) वैâडमियम
(d) एस्बेस्टॉस
3. नीला-हरा शैवाल (काई) इस समूह में सम्मिलित किया गया है?
(a) यूबैक्टीरिया (यूजीवाणु)
(b) सायनोबैक्टरिया (नील जीवाणु)
(c) प्रोटाजोआ (आदिजीव)
(d) फपँâूदी
4. निकट-दृष्टिता से पीड़ित लोगों को इनका प्रयोग करने की सलाह दी जाती है?
(a) कॉन्वेक्स लेंस (उत्तर लेंस)
(b) कॉन्केव लेंस (अवतल लेंस)
(c) प्लेनो-कॉन्वेक्स लेंस (समोत्तल लेंस)
(d) प्लेनो-कॉन्केव लेंस (सम-अवतल लेंस)
5. एक प्रकाश वर्ष इसकी एक यूनिट है
(a) समय
(b) दूरी
(c) प्रकाश की गति
(d) प्रकाश की तीव्रता