Haryana Police Model Questions Paper 48 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 48 ( सामान्य हिन्दी)
निम्नलिखित प्रश्न के वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपर्युक्त विकल्प चुनिए।
1.स्वतंनत्रता के उपरान्त हमने ज्ञान और विज्ञान के— में प्रगाति की हैं।
(a) पक्ष
(b) स्त्रोत
(c) क्षेत्र
(d) रूप
निर्देश (2-4): निम्नलिखित प्रश्न में वाक्यों के पर्याय (समनार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।
2.स्वच्छ
(a) निर्मल
(b) पंकिल
(c) नीरज
(d) नीरद
3. ग्रीष्म
(a) गर्मी
(b) वर्षा
(c) तपन
(d) पावक
4.शाश्वत
(a) आंशिक
(b) साकार
(c) चिरंतन
(d) लौकिक
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए शब्दके विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
5. अविश्वास
(a) श्वास
(b) विश्वास
(c) सन्तोष
(d) उच्छ्वास