Haryana Police Model Questions Paper-45 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 45 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. वेतन निधि सिद्धांत इनके द्वारा प्रतिपादित किया गया

(a) जे. बी. से
(b) जे. एम. मिल
(c) जे. आर हिक्स
(d) जे. एम केन्स

2. प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन, इनके दरबार में थे

(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर

3.राज्य-अपहरण की नीति को कितने प्रारंभ किया?

(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) रॉबर्ट क्लाइव
(c) विलियम बेंटिक
(d) लॉर्ड डलहौजी

4. बाड़ बनाना, एकत्रित करना और उन कटाई  जैसी कुछ गतिविधियाँ इससे सम्बन्धित है-

(a) लामा का पालन-पोषण
(b) कपास (सूत) की खेती
(c) भेड़ पालन
(d) कुक्कुट पालन

5.रबड़ के बगीचे यहाँ जाए जाते है

(a) शीतोष्ण वन
(b) पर्वतीय क्षेत्र
(c) ध्रुवीय क्षेत्र
(d) भूमध्यरेखीय क्षेत्र

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(c), 2(c), 3(d), 4(c), 5(a)