Haryana Police Model Questions Paper 44 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 44 ( सामान्य हिन्दी)
निर्देश (1-3) निम्नलिखित प्रश्न के वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अंक ड(A), (B), (C) का चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, विकल्प (D) को चुनें।
1. आकाश में/ (A) बादल (B)/ गजरा रहे हैं। (C)/ कोई त्रुटि नहीं। (D)
2.सड़क में/ (A) बारिश का पानी (B)/ पर गया है। (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)
3.शीला/ (A)/ अवस्थ होने के लिए (B)/ आज विद्यालय नही गयी। (C)/ कोई त्रुटि नहीं। (D)
निर्देश (4-5): निम्नलिखित प्रश्न के वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपर्युक्त विकल्प चुनिए।
4. ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन, दिनांक और समय पहले से निश्चित नहीं होता है,—कहलाता है।
(a) असामयिक
(b) अभ्यागत
(c) गणमान्य
(d) अतिथि
5. माता जी को—
(a) परिणाम
(b) परिमाण
(c) प्रमाण
(d) प्रणाम