Haryana Police Model Questions Paper-41 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 41 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. पाकिस्तान के किस जिले में मोहनजोदड़ों स्थित है?

(a) लरकाना
(b) मोन्टगोमेरी
(c) सिंध
(d) ऊधमपुर

2. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति इनके द्वारा होती है?

(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(d) राज्य के मुख्यमंत्री

3.संघ सरकार में मंत्री इनके प्रसाद-पर्यन्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते हैं

(a) लोकसभा
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

4. कीमत प्रक्रिया इसकी एक विशेषता है?

(a) पूँजीवाद अर्थव्यवस्था
(b) वस्तु-विनियम अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) समाजवादी अर्थव्यवस्था

5. विज्ञापन देने के लिए होने वाले खर्च को कहते हैं?

(a) निहित लागत
(b) अधिशेष लागत
(c) नियत लागत
(d) विक्रय लागत
 

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(a), 2(a), 3(c), 4(a), 5(d)