Haryana Police Model Questions Paper 40 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 40 ( सामान्य हिन्दी)
निर्देश - नीचे दिए गए प्रत्येक चार शब्दों में से सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए
1. (a) अतीथी
(b) अतिथी
(c) अतीथि
(d) अतिथि
2. (a) विधालय
(b) विघ्यालय
(c) विद्यालय
(d) विध्यालय
निर्देश (प्रश्न 3-5) नीचे दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और अपने सही उत्तर को इंगित कीजिए।
3. मोक्ष की इच्छा रखने वाला
(a) तितीषु
(b) बुमुक्षु
(c) सिसृक्षा
(d) मुमुक्षु
4. जिस पर विश्वास किया जा सके
(a) विश्वसनीय
(b) ईमानदार
(c) सदाचारी
(d) अविश्वसनीय
5. जिसका वर्णन न किया जा सके
(a) अवर्णनीय
(b) वर्णनीय
(c) वर्तनीय
(d) दर्शनीय