Haryana Police Model Questions Paper-37 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
Haryana Police Model Questions Paper 37 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)
1. त्वचा पर काटने वाले मच्छरों के गतिशील अंगों के रूप में कितनी जोड़ी टाँगे होती है?
(a) चार जोड़ी
(b) तीन जोड़ी
(c) दो जोड़ी
(d) एक जोड़ी
2. वर्ष 1930 में पहली बार राष्ट्रमण्डल खेल कहाँ आयोजित किए गए थे?
(a) लंदन
(b) कनाडा
(c) ब्राजील
(d) पाकिस्तान
3. मुख्यतया मैंग्रोव वाले ज्वारीय वन कहाँ पाए जाते है?
(a) नागार्जुन सागर
(b) नर्मदा बेसिन
(c) सुन्दरबन डेल्टा
(d) रंगनिथट्टू पक्षी विहार
4. कौन-सी नदी बांग्लादेश में पद्मा नाम से जानी जाती है?
(a) जमुना
(b) गंगा
(c) तीस्ता
(d) ब्रह्मपुत्र
5. निम्नलिखित में से क्या सही मेल नहीं खाता?
(a) चिपको आन्दोलन - एसएल बहुगुणा
(b) नर्मदा बचाओ आन्दोलन - मेधा पाटकर
(c) एपिको आन्दोलन - पी. हेगड़े
(d) मौन आन्दोलन - बाबा आम्ट