Haryana Police Model Questions Paper 36 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 36 ( सामान्य हिन्दी)
निर्देश- नीचे दिए गए चार वाक्यों एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा अपने सही उत्तर को इंगित कीजिए
1. (a) प्रधानमंत्री अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दिए थे
(b) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट करके दिए थे
(c) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट करके दिए थे
(d) प्रधानमंत्री ने अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दी थी
निर्देश (प्रश्न 2-4) नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प= दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपर्युक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और सही उत्तर को इंगित कीजिए
2. अधजल गगरी छलकत जाय
(a) मितव्ययी होना
(b) डीगें हाँकना
(c) अल्प ज्ञान, किन्तु दिखावा अधिक करना
(d) जिम्मेदारी न समझना
3. आगे नाथ न पीछे पगहा
(a) किसी तरह की जिम्मेदारी का न होना
(b) जिम्मेदार होना
(c) काम के प्रति ईमानदार
(d) टाल मटोल करना
4.जहाँ काम आये सूई, काह करे तलवार।
(a) छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना।
(b) तुलना करना।
(c) छोटी वस्तु को बड़ी वस्तू से तुच्छ नहीं समझना चाहिए
(d) सुख प्रदान करना
निर्देश - नीचे दिए गए प्रत्येक चार शब्दों में से सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए
5. (a) पुर्ती
(b) पुर्ति
(c) पूर्ति
(d) पुरता