Haryana Police Model Questions Paper-33 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

Haryana Police Model Questions Paper 33 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी)

1. मानवीय आँख की अधिकतम सुग्राहिता किस क्षेत्र में होती है?

(a) बैंगनी क्षेत्र
(b) हरित क्षेत्र
(c) नीला क्षेत्र
(d) लाल क्षेत्र

2. वायु में प्रकाश की गति कितनी होती है?

(a) 3 x 108सेमी/सेकण्ड
(b) 3 x 10-8सेमी/सेकण्ड
(c) 3 x 103सेमी/सेकण्ड
(d) असीम

3. HTML पेजों के संग्रह से क्या बनता है?

(a) हाइपरलिंक
(b) हाइपरटेक्स्ट
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
 (d) हाइपरमीडिया

4. अम्लीय वर्षा किस कारण होती है?

(a) SO2 और कणिका
(b) NO2 और कणिका
(c) CO2 और CFC'S
(d) SO2 और NO2

5. मनुष्य की छाती से ऊँचे 30 सेमी या इससे अधिक परिधि वाले पौधे की पहचान किस रूप से की जाती है?

(a) जड़ी-बूटी
(b) झाड़ी
(c) औषधीय बूटी
(d) वृक्ष

Haryana Police Constable Exam Study Kit

ANSWER:

1(b), 2(a), 3(c), 4(d), 5(b)