Haryana Police Model Questions Paper 32 ( सामान्य हिन्दी)
Haryana Police Model Questions Paper 32 ( सामान्य हिन्दी)
निर्देश (प्रश्न 1-3)नीचे दिए गए काले छपे शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा सही उत्तर को इंगित कीजिए
1.सार्थक
(a) निष्प्रयोग
(b) निरर्थक
(c) निर्मूल
(d) निरुद्देश्य
2. अनुकूल
(a) प्रतिकूल
(b) सुकूल
(c) दुकूल
(d) चंचल
3. मूक
(a) मुखर
(b) वाचाल
(c) उत्तर
(d) प्रखर
निर्देश (प्रश्न 4-5) नीचे दिए गए चार वाक्यों एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा अपने सही उत्तर को इंगित कीजिए
4. (a) मैं दिल्ली पर सरिता विहार पर रहता हूँ
(b) मैं दिल्ली के सरिता विहार में रहता हूँ
(c) मैं दिल्ली में सरिता विहार में रहता हूँ
(d) मैं दिल्ली में सरिता वहिार पर रहता हूँ
5. (a) किसी को आदमी बुला भेजो
(b) किसी आदमी को बुला लो
(c) किसी आदमी को बुला डालो
(d) बुला भेजो किसी आदमी का