Haryana Police Model Questions Paper 31 (प्रारंभिक अंकगणित)
Haryana Police Model Questions Paper 31 (प्रारंभिक अंकगणित)
1.रमन के वेतन में इस वर्ष 5% की वृद्धि हुई। यदि उसका वर्तमान वेतन Rs. 1806 है, तो पिछले वर्ष का उसका वेतन कितना है?
(a) Rs. 1720
(b) Rs. 1620
(c) Rs. 1520
(d) Rs. 1801
2. एक परीक्षा में 80% लड़के अंग्रेजी में पास हुए और 85% गणित में पास हुए, जबकि 75% लड़के दोनों विषयों में पास हुए। यदि 45 लड़के दोनों विषयों में फेल हुए ता परीक्षा में बैठे लड़कों की कुल संख्या बताइए।
(a) 400
(b) 450
(c) 200
(d) 150
3. 30.6 किमी/घंटा की गति निम्नलिखित में से किसके बराबर है?
(a) 8.5 मी/से
(b) 10 मी/से
(c) 12 मी/से
(d) 15.5 मी/से
4. 200 मील लम्बी ट्रेन 36 किमी/घंटा की रफ्तार से चलरक एक पुल का पार करने में 55 सेकण्ड लेती है पुल की लम्बाई बताइए।
(a) 375 मी
(b) 300 मी
(c) 350 मी
(d) 325 मी
5. दो बराबर राशि क्रमश: 7% और 5% के सारधाण ब्याज पर उधार दी गई। दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्ष में Rs. 960 जुड़ते हैं। उधार दी गई कुल राशि बताइए।
(a) Rs. 3500
(b) Rs. 2500
(c) Rs. 2000
(d) Rs. 3000