(अधिसूचना) (Notification) बिहार पुलिस Bihar Police: उत्पाद शुल्क Excise Duty उप निरीक्षक Sub Inspector भर्ती Recruitment-2018

(अधिसूचना) बिहार पुलिस: उत्पाद शुल्क उप निरीक्षक भर्ती-2018

(Notification) Bihar Police: Excise Duty Sub Inspector Recruitment -2018

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार की गजट संख्या-676 दिनांक 01 अगस्त, 2017 द्वारा अराजपत्रित उत्पाद कर्मियों के स्वीकृत पदों पर भर्ती एवं सेवा शर्तो के विनियमन हेतु नियमावली बनायी गयी है । नियमावली 2 की कंडिका-5 में सीधी नियुक्ति के लिए अर्हता दी गयी है । कंडिका-5 में दिया गया है कि अवर निरीक्षक उत्पाद के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता, शारीरिक योग्यता, उम सीमा, अन्य पात्रता मापदण्ड तथा चयन की प्रक्रिया वही होगी जैसा कि बिहार पुलिस मैनुअल-1978 एव ं गृह विभाग, बिहार की अधिसूचना द्वारा किये गये अनुगामी संषोधनों में अवर निरीक्षक के लिए अंगीकृत किया गया है । मद्य निषेध, उत्पाद एव निबंधन विभाग, में अवर निरीक्षक उत्पाद के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा  किया जाएगा ।

पोस्ट विवरण:

क्र0सं0

आरक्षण  कोटि/संख्या

उपलब्ध  पद

1-

अनुसूचित  जाति  (पुरूष/महिला)

12 (बारह)

2-

अनुसूचित  जाति  (महिला)

8 (आठ)

3-

अनुसूचित  जनजाति  (पुरूष/महिला)

01 (एक)

4-

अनुसूचित  जनजाति  (महिला)

00 (षून्य)

5-

अत्यंत  पिछड़ा  वर्ग  (पुरूष/महिला)½

13 (तेरह)

6-

अत्यंत  पिछड़ा  वर्ग  (महिला)

10 (दस)

7-

पिछड़ा  वर्ग  (पुरूष/महिला)

10 (दस)

8-

पिछड़ा  वर्ग  (महिला)

05  (पांच)

9-

पिछड़े  वर्ग  की  महिला 

04 (चार)

10-

सामान्य  वर्ग/अनारक्षित  (पुरूष/महिला)

42 (बयालीस)

11-

सामान्य  वर्ग/अनारक्षित  (महिला)

21 (इक्कीस)

 

कुल  योग

126  (एक  सौ  छब्बीस)

वेतनमान :

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में अवर निरीक्षक उत्पाद  के पद (वेतनमान 9300-34800+ग्रेड पे 4200) की रिक्तियों की संख्या-126 (एक सौ छब्बीस) है ।

शैक्षणिक योग्यता:

अभ्यर्थि को दिनांक 01.01.2018 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

शारीरिक क्षमता :

ऊॅंचाई -
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के
पुरूषों के लिए - न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
 (2) अनुसूचित जाति एवं अन ुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) सभी वर्गां की महिलाओं के लिए - न्यूनतम उॅंचाई 160
सेन्टीमीटर एव  न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम ।

सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) - 
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के
पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अन ुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा:- निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा । 
(1) दौड़ -
पुरूषों के लिए -
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट (अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगे)।
महिलाओं के लिए -
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट (अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगी)।
(2) उॅंची कूद -
पुरूषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फुट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फुट
(3) लंबी कूद -
पुरूषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फुट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फुट
(4) गोला फेंक -
पुरूषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फुट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फुट फेंकना होगा ।

आयु सीमा :

 

पुस्र्ष

महिला

 

न्यूनतम

अधिकतम

न्यूनतम

अधिकतम

सामान्य

20

37

20

40

बीसी / ईबीसी

20

40

20

40

अनुसूचित जाति / जनजाति

20

42

20

42

(नोट: आवेदक, जो बिहार राज्य के निवासी नहीं हैं, को सामान्य श्रेणी का चयन करना होगा)

आवेदन कैसे करें :

आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए वेबसाईट पर आवश्यक दिषा निर्देश उपलब्ध हैं । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन-पत्र भरने के पूर्व उपरोक्त दिषा निर्देषों का भली-भाॅंति अध्ययन कर लें तथा आवेदन-पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएॅं सही-सही अंकित करें । यदि कोई सूचना झूठी या गलत पायी जायेगी तो आवेदन-पत्र को रद्द करने के साथ-साथ आवष्यक काननूी कार्रवाई भी की जायेगी । आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर दिये गए आवेदन-पत्र संबंधी लिंक पर क्लिक करेंगे जिसके पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है ।

शुल्क का भुगतान:

 

पुरूष महिला
सामान्य

700

700

BC/EBC

700

700

SC/ST

400

400

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ होनें की तिथि-22.05.2018 (मंगलवार)
आॅनलाईन आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि-30.06.2018 (शनिवार)

आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Courtesy:BIHAR POLICE