Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-61-101)

Uttarakhand SSC Sample Papers : Set-A (Series-61-101)

1. स्वर के कितने भेद हैं ?
A. 2
B. 3
C. 4
D. 5

2. ‘यथाविधि’ का सही mRrj बताइए -
A. नियम के अनुसार
B. विधि के अनुसार
C. नियम के तहत
D. नियम अविरुद्ध

3. ‘प’ वर्ग का उच्चारण होता है -
A. दंत से
B. ओश्ठ से
C. मूर्धा से
D. कंठ से

4. ‘उल्लास’ का सही विच्छेद चुनिए।
A. उत् + लास
B. उत + लास
C. उल्+ लास
D. उल्ल+ लास

5. वाक्य में क्षणभर ठहराव के लिये प्रयुक्त चिह्न है -
A. अल्प विराम
B. अर्द्ध विराम
C. अपूर्ण विराम
D. इनमें से कोई नहीं

6. ‘मोहन नहीं आने वाला है।’ यह वाक्य किस प्रकार का है ?
A. आज्ञावाचक
B. संदेहवाचक
C. स्वीकारात्मक
D. नकारार्थक

 7.‘और’ से पहले किस चिह्न का प्रयोग नहीं होता ?
A. पूर्ण विराम
B. अल्प विराम
C. प्रष्नवाचक
D. उपर्युक्त सभी

8. ‘किये हुए को मानने वाला’ वाक्यांष के लिये एक षब्द-
A. कृतज्ञ
B. कृतध्न
C. आभारी
D. ऋृणी

9. ‘सूर्योदय’ षब्द का सन्धि-विग्रह है -
A. सूर्य + उदय
B. सूर्यो+ दय
C .सूर्य+ ओदय
D. सूर्या + उदय

10. ‘कंगाली में आटा गीला’ का अर्थ है -
A. वस्तु कम, ग्राहक अधिक
B. अभाव की स्थिति में और हानि होना
C. दिल घबराना
D. नश्ट भ्रश्ट कर देना

11.‘उत्कृश्ट’ षब्द का विलोम है -
A. अपकर्श
B. निकृश्ट
C. विकर्श
D. विकृत

12. निम्नांकित में एक षब्दालंकार नहीं है -
A. अनुप्रास
B. उपमा
C. यमक
D. वक्रोक्ति

13. निम्नलिखित में से कौन-सा षब्द षुद्ध है ?
A.अभिशेक
B. अभीशेक
C. अभिशेख
D. अभीशेख

14. छन्द के विशय में कहा गया है -
A. छन्द वेद के चरण हैं।
B. छन्द काव्य-बुद्धि है।
C. छन्द काव्यात्मा है।
D. छन्द काव्य कल्पना है।

15. निम्नलिखित में विदेषज षब्द है -
A. मोर
B. चिड़िया
C. जूता
D. आलपीन

16. राम भक्त कवियों के काव्य में कौन-सी भाशा प्रयुक्त हुई है ?
A. अवधी
B. ब्रजभाशा
C. A और B दोनों
D. भोजपुरी

17. निम्नांकित में से कौन-सा रचनाकार उŸाराखण्ड का है ?
A. उमाषंकर जोषी
B. मन्नू भंडारी
C. वासदु वे सिंह
D. षेखर जोषी

18. राजभाशा सम्बन्धी संवैधानिक अनुच्छेद है -
A. 343 से 351 तक
B. 340 से 348 तक
C. 341 से 353 तक
D. 342 से 354 तक

19. निम्न काव्य पंक्तियों में कौन सा रस है ? ‘‘सुनुहुँ राम जेहि षिवधनु तोरा, सहसबाहु सम सो रिपु मोरा सो बिलगाउ बिहाइ समाजा, न त मारे जहियें सब राजा।’’
A. रौद्र रस
B. करुण रस
C. वीर रस
D. भक्ति रस

20.‘उसने कहा था’ कहानी के रचनाकार हैं -
A. चन्द्रधर षर्मा गुलेरी
B. बंग महिला
C. जयषंकर प्रसाद
D. निराला

21. Which university is regarded as the harbinger of Green Revolution in India ?
(A) Indira Gandhi Agricultural University Raipur
(B) G.B. Pant University of Agricultural & Technology, Pantnagar
(C) Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University, Hisar
(D) None of the above

22. Who was awarded “National Adventure Award” in 1994 ?
(A) Suman Kutiyal
(B) Dr. Harshwanti Bisht
(C) Chandraprabha Aitwal
(D) None of the above

23. Who is security adviser of Prime Minister of India ? 
(A) Shiv Singh Negi
(B) Vinod Rawat
(C) Ajit Dobhal
(D) K.C. Pant

24. In India, when was the Election Commission started using the E.V.M. ?
(A) 1999
(B) 1992
(C) 1995
(D) None of the above

25. The film ‘Dangal’ is based on the life of –
(A) Yuvraj Dhesi
(B) Sakshi Malik
(C) Mahavir Singh Phogat
(D) None of the above

26. Green houses Gases includes –
(A) Carbon dioxide
(B) Methane
(C) Nitrous oxide
(D) All of the these

Click Here To Download full Question Paper

Courtesy:SSC