(Article) एसएससी एमटीएस (SSC MTS) Exam की तैयारी 



 (Article) एसएससी एमटीएस (SSC MTS) Exam की तैयारी 



 एसएससी एमटीएस अधिसूचना जो FEB  5, 2021 को  जारी की गई है। एसएससी एमटीएस (MTS ) की तैयारी को जितनी जल्दी हो सके शुरू करना हमेशा बेहतर होता है ताकि आप पाठ्यक्रम को पूरा करें और बाद में आपके पास प्रैक्टिस करने के लिए  पर्याप्त समय हो। इस article  में, आपको SSC MTS परीक्षा की तैयारी के लिए रणनीति  बताएग ।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) हर साल मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामान्य केंद्रीय सेवा समूह Non C ’के अराजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद के लिए कई केंद्रीय सरकारी विभागों / मंत्रालयों / कार्यालयों के लिए आयोजित की जाती है। एसएससी एमटीएस (MTS) की  तैयारी के लिए SSCPORTAL.IN द्वारा तैयार यह ARTICLE पढ़ें। यह समझने की  कोशिश करें कि  आप परीक्षा को कैसे CRACK  कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस(MTS) परीक्षा की रणनीति

इससे पहले कि हम SSC MTS की तैयारी के बारे में जानें , पहले SSC MTS 2021 का एक  अवलोकन कर लेते हैं :

परीक्षा का नाम

SSC MTS 2021 (Multi Tasking Staff)

CONDUCTED BY

Staff Selection Commission (SSC)

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.nic.in

EXAM TYPE

Central Level Recruitment Exam

MODE OF EXAM

Paper 1: Online, Paper

Paper 2: Offline

पूछे जाने वाले  प्रश्नों की संख्या

100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Paper 1) Letter/ Essay Writing (Paper 2)

SECTION

पेपर 1 में - सामान्य मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण , संख्यात्मक योग्यता,  अंग्रेजी  भाषा एवं सामान्य जागरूकता

TOTAL MARKS

पेपर 1=100

पेपर 2=50

प्रश्नों के  प्रकार

पेपर 1: ऑब्जेक्टिव (बहुविकल्पीय प्रश्न),

पेपर 2: वर्णनात्मक (निबंध / पत्र लेखन)

EXAM DURATION

पेपर 1 = 90 मिनट

पेपर 2 = 30 मिनट

पात्रता मापदंड

10 वीं पास

Study Material for Multitasking (Non-Technical) Staff Examination

एसएससी मल्टीटास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

 SSC MTS पेपर 1

Part

Subject

No. of Questions

Max. Marks

I

सामान्य मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण

25

25

II

संख्यात्मक योग्यता, 

25

25

III

अंग्रेजी  भाषा

25

25

IV

सामान्य जागरूकता

25

25

 नोट: परीक्षा की अवधि 90 मिनट है। लेकिन विकलांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट है।

पेपर 2

Subject

Max. Marks

Duration of Exam

Duration of Exam for Handicapped Candidates

Short Essay/Letter in English or any other language included in the 8th schedule of the Constitution.

50

30 मिनट

40 मिनट

 पूछे गए प्रश्नो को देख कर SSCPORTAL.IN के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया एक विश्लेषण

सामान्य मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण

Section

Number of Questions

Non-Verbal Reasoning

4 to 6

Classification

3 to 4

Analogy

3 to 4

Series

2 to 4

 संख्यात्मक योग्यता 

Section

Number of Questions

लाभ और हानि

5 to 7

क्षेत्रमिति

2 to 3

गति, समय और दूरी

2 to 3

Data Interpretation

2 to 3

अंग्रेजी  भाषा

Section

Number of Questions

Fill in the Blanks

10

Error Spotting

10

Spellings

6

Synonyms & Antonyms

6

 सामान्य जागरूकता

Section

Number of Questions

Current Affairs

5 to 6

भारतीय इतिहास

4 to 5

भूगोल (भारतीय + विश्व)

4 to 5

राज्यव्यवस्था

3 to 4

भौतिकी + अंतरिक्ष विज्ञान

3 to 4

 SSC MTS परीक्षा की  पेपर 1 के लिए पाठ्यक्रम

इस खंड में गैर-मौखिक तर्कपूर्ण प्रश्न होंगे। सामान्य मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण के लिए एसएससी (MTS) पाठ्यक्रम निम्नानुसार है।

 1.        Similarities & Differences

2.        Problem-Solving

3.        Decision Making

4.        Non -Verbal Series

5.        Space Visualization

6.        Visual Memory

7.        Analysis Judgment

8.        Arithmetical Number Series

9.        Discriminating Observation

10.      Relationship Concepts

 संख्यात्मक योग्यता के लिए पाठ्यक्रम

1. NUMBER SYSTEM

2. संपूर्ण संख्याओं की गणना

3. दशमलव और अंश

4. संख्याओं के बीच संबंध

5. Fundamental Arithmetical Operations

6. प्रतिशत

7. अनुपात और अनुपात

8. औसत

9. ब्याज

10. लाभ और हानि

11. छूट

12. Use of Tables and Graphs

13. क्षेत्रमिति

14. समय और दूरी

15. अनुपात और समय

16. समय और काम, आदि।]

सामान्य अंग्रेजी के लिए पाठ्यक्रम

 

1.        Basics of English Language

2.        English Vocabulary

3.       English Grammar (Parts of Speech, Tenses, Voice Change, Narration, Subject-Verb Agreement,   Articles, Singular-Plural, Degree of Comparison)

4.        Sentence Structure

5.        Synonyms, Antonyms and their Correct Usage

6.        Comprehension Reading, etc.

 

सामान्य जागरूकता के लिए पाठ्यक्रम

1. भारत और उसके पड़ोसी देश

2. खेल

3. इतिहास

4. संस्कृति

5. भूगोल

6. आर्थिक दृश्य

7. भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति

8. वैज्ञानिक अनुसंधान, आदि।

 

और अंत में इन सब को देखते हुए SSCPORTAL.IN द्वारा तैयार किया गया एक अध्ययन सामग्री की आप के समक्ष ला रहे हैं।  सफलता की दर करीब 75 % है। पिछले तीन वर्षों में हमारे समग्र मार्गदर्शन में करीब 3000 अभ्यर्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं| विगत कुछ वर्षों की सरकारी विज्ञप्तियों (VACANCIES) पर नजर डालें तो आप देखेंगे की सर्वाधिक संख्या SSC के विज्ञप्तियों की है,और उसी अनुपात में भीड़ भी।

मित्रों इस परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्र लगभग समान संख्या में सम्मिलित होते हैं,लेकिन हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के साथ सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीय अध्ययन सामग्री एवं सही मार्गदर्शन की है।

यूँ तो बाजार में हजारों पुस्तकें तैयारी के नाम पर बेची जा रही है लेकिन उनमें ना तो समग्रता है और ना ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण।

आपकी इन्हीं समस्याओं और मांग को विचार में रखकर हमने नववर्ष में आपको हिंदी माध्यम में कर्मचारी चयन आयोग मल्टीटास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मित्रों हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा है की आपको पाठ्यक्रम के अनुसार सारी चीजें एक जगह मिलें | हमने व्यवस्थित तरीके से लगभग 700  पृष्टों में इस अध्ययन सामग्री को परीक्षोपयोगी बनाया है |

इसके अलावा आपको हमारे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी निरंतर प्राप्त होता रहेगा। आप जितनी बार भी इसे पढ़ेंगे और अभ्यास करेंगे सफलता उतनी ही आपके करीब आती रहेगी ।

Study Material for Multitasking (Non-Technical) Staff Examination

एसएससी मल्टीटास्किंग (गैर तकनीकी) स्टाफ परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री