(अधिसूचन "Notification") उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC: कनिष्ठ सहायक "Junior Assistant" (सामान्य -चयन) परीक्षा 2015


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ


कनिष्ठ सहायक (सामान्य -चयन) परीक्षा 2015

कनिष्ठ सहायक वेतनबैण्ड 5200-20200 ग्रेड पे-2000 के बिन्दु-7 की तालिका में दिखाये गये 24 विभागों के सम्मुख अंकित श्रेणीवार विवरण के अनुसार रिक्त पदो के सापेक्ष चयन हेतु भारत के नागरिकों से सामान्य-चयन के अन्तर्गत आन लाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। समस्त 24 विभागों के लिए अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन Online करना है।

नौकरी विवरण "Job Details":

पद नाम: कनिष्ठ सहायक

कुल पदो की संख्या: 3467

पद हेतु विहित अनिवार्य अर्हता निम्नवत् हैः-

  • माध्यमिक शिक्षा परिशद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
  • हिन्दी और अग्रेंजी टंकण में क्रमशः 25शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रतिमिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है।
  • डी.ओ.ई.ए.सी.सी.सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर प्रचालन में सी.सी.सी. प्रमाण-पत्र या किसी सरकार द्वारा मान्यता किसी संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण-पत्र।

चयन प्रक्रिया:

प्रश्नगत पदों पर चयन की कार्यवाही उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग लिपिकीय संवर्ग सेवानियमावली, 2014 में विहित भाग-5 भर्ती की प्रक्रिया के अन्तर्गत नियम-17 में यथासंशोधित उ0प्र0 (उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया नियमावली, 2002 के उपबन्धों के अनुसार की जायेगी। उपर्युक्त की अद्यतन नियमावली उ0प्र0 (उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2014 के उपबन्धों के अनुसार कनिष्ठ सहायक पद पर चयन के लिए निर्धारित हैं। अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची निम्नलिखित रीति से तैयार की जायेगी-

प्रथम चरण:

उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ग के पदो पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया (चतुर्थ संसोधन) नियमावली 2014 के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा 40 अंको की होगी जिसका विवरण पृथक से प्रकाशित किया जायेगा ।

द्वितीय चरण:

टंकण परीक्षा कम्प्यूटर/लैपटाप पर होगी, जो अर्हकारी प्रकृति की होगी।

(केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए चयन के लिए विचार किया जायेगा, जिन्होंने, यथास्थिति टंकण के लिए विहित न्यूनतम गति प्राप्त कर ली हो।)

  • शैक्षिक अर्हता के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को निम्नलिखित रीति से अंक प्रदान किये जायेंगेः-

तृतीय चरण:

  • साक्षात्कार 25 अंको का होगा।

आयु सीमा:

आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई, 2015 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2015 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उसका जन्म 02 जुलाई, 1975 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 1997 के बाद नहीं होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें:

आन लाइन आवेदन के साथ कोई प्रमाण-पत्र/अंकतालिका आदि प्रेषित करने की आवश्यकता नहीं है। इस सम्बन्ध में पृथक् से विस्तृत सूचना दिनांक 20.02.2015 से अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आन लाइन आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क बैक में जमा करने की अन्तिम तिथि 18.03.2015 आवेदन स्वीकार ;ैनइउपजद्ध किये जाने की अन्तिम तिथि...23.03.2015 है।

Click Here for Official Notification

Click Here to Apply Online

Courtesy: UPSSSC