(Job) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) : अनुदेशक Instructor Recruitment 2022

(Job) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) : अनुदेशक Instructor Recruitment 2022

पद विवरण:

क्र. सं.

विभाग का नाम

पदनाम

अधियाचित कुल रिक्त पदों का आरक्षणवार विवरण

अभ्युक्ति

अनारक्षित

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

आर्थिक  रूप से कमजोर वर्गों के लिए (E.W.S.)

कुल पद

स्थायी/ अस्थायी

1.

प्रशिक्षण एवं
सेवायोजन,
उत्तर प्रदेश ।
अनुदेशक

1042

526

44

681

211

2504

स्थायी/ अस्थायी

वेतन:

  • मैट्रिक्स लेवल-6 (35,400-1,12,400)

आयु(01-07-2022):

  • आयु (न्यूनतम- अधिकतम) वर्षों में:- 21-40 

आवेदन फीस/शुल्क:

क्र० सं०

श्रेणी

आवेदन फीस/ शुल्क

ऑनलाइन प्रक्रिया फीस/शुल्क

फीस/शुल्क योग ( आवेदन फीस/ शुल्क फीस/शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया फीस/शुल्क )

1.

अनारक्षित/सामान्य

00

25. 00

25. 00

2.

अन्य पिछड़ा वर्ग

00

25. 00

25. 00

3.

अनुसूचित जाति

00

25. 00

25. 00

4.

अनुसूचित जनजाति

00

25. 00

25. 00

5.

विकलांगजन हेतु

00

25. 00

25. 00

अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक):

  • अनुदेशक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी के लिए निम्नलिखित अर्हताएं धारित करना आवश्यक है, जिसे अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथी तक धारित करना अपरिहार्य है-

(1)- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण की हो,
(2)- परिशिष्टि के स्तंभ-04 (संलग्नक-02) में यथाविहित विभिन्न व्यवसायों विषयों के लिए अहर्ताएं अवश्य धारित करता हो,
(3)- डी.जी.टी. के अधीन विभिन्न व्यवसायों में से किसी व्यवसाय में सुसंगत राष्ट्रिय शिल्प अनुदेशक प्रमाण पत्र और अन्य अर्हता यदि कोई हो जो परिशिष्ट के स्तंभ -04 में विहित हो, धारित करना आवश्यक है।

आवेदन की प्रक्रिया :

अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में इंगित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें। 
अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अत: अभ्यर्थी आवेदन भरने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें। 
आवेदन प्रक्रिया संबन्धी निर्देश 
2.1- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अभ्यर्थी का प्रमाणीकरण/लॉगिन (Applicant Authentication/Login Through PET Registration Number)- अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test-PET-2021) के रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रमाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं 
I. व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details)-अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग, उत्तर प्रदेश का मूल निवास (Domicile) व श्रेणी (Category) सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकता है। 
II. ओ0टी0पी0 के माध्यम से (Through O.T.P.)- अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ ईमेल पर प्रेषित किये गये O.T.P. के माध्यम से लॉगिन कर  सकता है। 
2.2 आवेदन (Application) 
I. इस भाग में लॉगिन करने के उपरान्त अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 में दर्ज की गयी अपनी  व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, श्रेणी, EWS, क्षैतिज आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगी। 
II. इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) से सम्बन्धित विवरण भरना होगा। अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता धारण करने के संबन्ध में Yes/No विकल्प का चयन करेगा, तदुपरान्त बोर्ड/संस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट/ रोल नं0, अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्राप्तांक संबन्धी विवरण आदि अंकित करेगा। 
III. अभ्यर्थी सावधानीपूर्वक विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) पढ़ लें तथा योग्यता धारित करने की स्थिति में ही आवेदन करें। 
IV. वेब पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट करने के पश्चात “सबमिट” बटन पर क्लिक करें । फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र" प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा। 
2.3 फोटो तथा हस्ताक्षर (Photo and Signature)- इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा  2021 में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होंगे। अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन  अथवा परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। 
अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue” बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे। 
2.4 अन्य विवरण (Other Details)- इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) के संबन्ध में Yes/No विकल्प को चुनना होगा। इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में दर्ज किया गया स्थायी व पत्राचार का पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा। इसके उपरान्त अभ्यर्थी को एक घोषणा (Declaration) से सहमत होना होगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि -18-01-2022 
ऑनलाइन आवेदन/शुल्क जमा /आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि -08-02-2022 
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि- 15-02-2022 

Click here for Download Official Notification

Courtesy: UPSSSC