UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - सामान्य ज्ञान (Set-1)
UP Police Constable Exam MODEL QUESTIONS - सामान्य ज्ञान (Set-1)
1. मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना निम्नलिखित में से किस राज्य की एक योजना है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
2. प्रथम विश्वयुद्ध के समय किसको रिक्रूटिंग सार्जेन्ट’ कहा गया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरोजिनी नायडू
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) महात्मा गाँधी
3. किसको ‘मदर ऑफ इण्डियन रिवोल्यूशन’ कहा जाता है?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) कस्तूरबा गाँधी
(C) मैडम कामा
(D) मारग्रेट नोबल
4. ‘जेवलिन’ क्या है?
(A)
अमेरिका की टैक रोधी मिसाइल
(B) एक ऐसा रोबोट जो डॉक्टर की ओर से किए जाने वाले काम करेगा
(C) आइफोन-5 में लगाया गया एक सॉफ्टवेयर
(D) इजराइल मिसाइल
5. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(A) 9 दिसम्बर, 1946
(B) 9 अक्टूबर, 1947
(C) 9 नवंबर, 1948
(D) 9 सितम्बर, 1950