UP Police Constable and PAC Recruitment 2018 (अधिसूचना) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड : आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती- अक्टूबर 2018
UP Police Constable and PAC Recruitment 2018
(अधिसूचना) उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड :
आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती- अक्टूबर 2018
रिक्तियां :
1.1 - उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC), पे बैण्ड -5200 -20200 ग्रेड पे- 2000 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू0 21700/ - के निम्नलिखित रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-
(क) आरक्षी नागरिक पुलिस (Reserve Civil Police)
क0 स0 |
श्रेणी |
पदों की संख्या |
1. | अनारक्षित | 15681 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग | 8467 |
3. | अनुसूचित जाती | 6585 |
4. | अनुसूचित जनजाति | 627 |
योग TOTAL |
31,360 |
(ख) आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC- Provincial Armed Constabulary)
क0 स0 |
श्रेणी |
पदों की संख्या |
1. | अनारक्षित | 9104 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग | 4916 |
3. | अनुसूचित जाती | 3824 |
4. | अनुसूचित जनजाति | 364 |
योग TOTAL |
18,208 |
1.2- आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। आरक्षी प्रादेशिक आङ कान्सटेबुलरी के पद पर भर्ती के लिए केवल पुरूष अभ्यर्थी पात्र होंगे। महिला अभ्यर्थी इस पद पर भर्ती हेतु पात्र नहीं है।
1.3- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिये 02 प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिकों के लिये 05 प्रतिशत, होमगार्ड्स के लिये 05 प्रतिशत तथा आरक्षी नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिये 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण भर्ती के समय प्रवृत्त उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक विभाग के शासनादेशों के आलोक में सुनिश्चित किया जायेगा।
1.4- आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आम्र्ड कान्सटेबुलरी के पद पर चयन आरक्षण नीति के दृष्टिगत अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के श्रेष्ठताकम एवं उसके आवेदन पत्र में अंकित वरीयता कम (Merit cum order of Preference) के आधार पर किया जायेगा।
1.5- लिखित परीक्षा के पूर्व किसी भी समय रिक्तियों की संख्या परिवर्तित हो सकती है। और यह भर्ती किसी भी समय या भर्ती के किसी स्तर पर उसके लिए कोई कारण समनुदेशित किये बिना रद्द की जा सकती है।
शैक्षिक योग्यता:
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
शुल्क :
इस भर्ती प्रक्रिया हेतु सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्क रू 400/- (रूपये चार सौ मात्र) निर्धारित किया गया है।
आयु सीमा:
(1)-भर्ती के लिए यह आवश्यक है किःपुरूष अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करे और 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1996 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
(2)-महिला अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करे और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1993 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान :
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC), पे बैण्ड -5200 -20200 ग्रेड पे- 2000 नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू0 21700/
आवेदन कैसे करें:
ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास यथा लागू निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक है:
क- शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी अभिलेख
दसवी एवं बारहवीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
ख-अधिमानी अर्हता सम्बन्धी अभिलेख(यदि कोई हो तो)
(1)–डोएक/नाइलिट सोसायटी से कम्प्यूटर में 'ओ' लेवल का प्रमाण-पत्र या
(2)- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र या
(3)- राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण-पत्र।
ग- आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे सम्बन्धी अभिलेख (यदि लागू हो)
(1)- उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र ( वर्श 2018 में किन्तु इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित आवेदन की अन्तिम तिथि तक निर्गत होना चाहिए)।
(2)- अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण-पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप-1 पर (01 अप्रैल, 2018 या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित आवेदन की अन्तिम तिथि तक) निर्गत होना चाहिए।
(3)- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप-2 पर (इस भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित आवेदन की अन्तिम तिथि तक या इससे पूर्व) निर्गत होना चाहिए।
(4)- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप-3 पर निर्गत होना चाहिए।
(5)- भूतपूर्व सैनिक यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सेवामुक्ति प्रमाण पत्र, यूनिट के कमाण्डेन्ट द्वारा निर्गत 'नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट, इण्डियन स्पेशल आर्मी सर्टिफिकेट आफ एजुकेशन' ।।
(6)- जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस द्वारा निर्गत सेवा प्रमाण पत्र। आवेदन की अन्तिम तिथि को होमगार्डस में कम से कम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होनी चाहिए।
(7)- आयु में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-4 पर होना चाहिए।
(8)- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप के अतिरिक्त किसी अन्य प्रारूप में निर्गत प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।
घ-फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु अभ्यर्थी की नवीनतम और रंगीन फोटो और हस्ताक्षर | रंगीन फोटो का आकार 35 मि0मी0 (1.4 इंच) X 45 मि0मी0 (1.75 इंच) का होना चाहिए जिसमें फोटो का लगभग 70 प्रतिशत भाग चेहरे से आच्छादित हो। अभ्यर्थी 3.5 से0मी0 चौड़ा व 1.5 से0मी0 लम्बे कागज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर JPEG / JPG के प्रारूप में स्कैन करेंगे जिसका आकार 05KB से अधिक व 80KB से कम होना चाहिये।
अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि आवेदन में की गयी सभी प्रविष्टियां और अपलोड किये गये फोटोग्राफ व हस्ताक्षर सही है और बोर्ड की अपेक्षाओं के अनुरूप है। यदि इनमें कोई कमी जैसे फोटोग्राफ स्पष्ट नहीं है अथवा बोर्ड की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है अथवा आवेदन में की गयी प्रविष्टियां परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय प्रस्तुत किये गये पहचान पत्र से मेल नहीं खाती हैं तब उसे परीक्षा में प्रवेश और सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी जिसके लिए वे
स्वयं उत्तरदायी होंगे।
7-ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया
(1)- अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर जाकर All Notification/Advertisement को क्लिक करना होगा तत्पश्चात आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आङ कान्सटेबुलरी के लिए Candidate's Registration पर क्लिक कर आगे की प्रक्रियाओं को पूर्ण करना होगा।
(2) आवेदन पत्र के प्रारूप को भरे जाने हेतु वेबसाइट पर दिये गये विस्तृत निर्देशों को भलीभांति समझ लें और तद्नुसार आवेदन करें ।
(3) इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन- डेबिट कार्ड/केडिट कार्ड/इण्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अथवा आफलाइनई-चालान के माध्यम से करना होगा।
विकल्प-एक- ऑनलाइन शुल्क का भुगतान
(i)- आवेदन पत्र में भरे गये विवरण सही हैं, अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करने के बाद स्कीन पर उपलब्ध अनुदेशों के अनुसार स्क्रीन पर मांगी जा रही जानकारी देते हुए डेटा सबमिट करें और डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इण्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें। ऑनलाइन व्यय, अगर कोई है, तो अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जायेगा। (ii)- ऑनलाइन शुल्क के सफलता पूर्वक जमा होने पर अभ्यर्थी का आवेदन पत्र प्रिन्ट करते ही Submit हो जायेगा। यदि अभ्यर्थी अन्तिम रूप से Submit नहीं करता है तो अन्तिम तिथि को आवेदन पत्र स्वतः Submit हो जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि :- 19/11/2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : -08/12/2018
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:-08/12/2018
ऑफलाइन(ई-चालान द्वारा) आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:- 10-12-2018
Click Here To Download Official Notification
Click Here To Apply Online
Study Kit for U.P. Police Constable Exam
Courtesy:UP Police