Recruitment of 2367 Group 'C' Posts at Uttarakhand Board of Technical Education (UBTER) - 2014
उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्
राजकीय पालीटेकनिक पित्थूवाला परिसर, देहरादून
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ’ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ’ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, राजकीय पालीटेकनिक पित्थूवाला परिसर, देहरादून द्वारा निःशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ‘आवेदन पत्र’ का प्रारुप (परिशिष्ट-3) उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाईट www.ubter.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्रों/परीक्षा तिथि की सूचना उन्हें प्रवेश पत्र के माध्यम से उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद, द्वारा दी जायेगी। किसी भी अभ्यर्थी को परिषद द्वारा जारी प्रवेश पत्र के बगैर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
रिक्ति विवरण:
पदनाम : समूह ’ग’
कुल पदों की संख्या : 2367
आयु सीमा : उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक अनुभाग-2 द्वारा जारी शासनादेश सं0 183MM/xxx(2)2007 दिनांक 23 अक्टूबर 2007 के अनुसार लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ’ग’ के सीधी भर्ती के पदों हेतु पद की आवश्यकतानुसार न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इन्टरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा स्नातक अथवा समकक्ष निर्धारित है। ’इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष’ शैक्षिक अर्हता के पदों हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं ’स्नातक अथवा समकक्ष’ शैक्षिक अर्हता के पदों हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखे जाने का प्राविधान है। सेवा में किसी पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2014 को की जायेगी।
अनिवार्य/वांछनीय तथा अधिमानी अर्हताः
-
लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ‘ग’ के सीधी भर्ती के किसी पद पर भर्ती हेतु वही अभ्यर्थी पात्र होगा जिसका नाम उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होगा।
-
सेवा में किसी पद के लिए निर्धारित अनिवार्य/वांछनीय शैक्षणिक एवं प्राविधिक तथा अधिमानी अर्हताएं परिशिष्ट-1 में उपलब्ध हैं।
अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र भरने संबंधी अति महत्वपूर्ण निर्देशः
-
परिषद् अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता के सम्बन्ध में कोई परामर्श नहीं देता है। इसलिये अभ्यर्थी विज्ञापन का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और तभी आवेदन करें जब वे संतुष्ट हो कि वे विज्ञापन की शर्तों के अनुसार अर्ह हैं तथा वे पात्रता सम्बन्धी सभी शर्तें पूरी करते हैं। लिखित परीक्षा पाठ्य सामग्री का संक्षिप्त विवरण बिन्दु 11 में उल्लिखित है। ऐसे अभ्यर्थी जो सम्बन्धित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता के परीक्षाफल विज्ञापन की तिथि से पूर्व धारित करते हों, वे अभ्यर्थी ही उक्त पदों के लिए आवेदन करें।
-
अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाईट www.ubter.in से ही आवेदन पत्र डाउनलोड कर ।ध्4 साईज के 70 हेउ सफेद पेपर में प्रिंट कराकर स्वच्छ एवं पठनीय हस्तलिपि से भरें। आवेदन पत्र के साथ कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जायेगा। साथ ही आवेदन पत्र को साथ ही आवेदनपत्र की छाया प्रति अपने पास अवश्य सुरक्षित रख लें। सूचित किया जाता है कि आवेदन पत्र की छायाप्रति प्रदान करने हेतु सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
अभ्यर्थी अपने ऊध्र्व एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी/उप श्रेणी का उल्लेख आवेदन पत्र एवं में अवश्य करें। आरक्षण का दावा नहीं किये जाने की दशा में वे अनारक्षित (सामान्य) अभ्यर्थी समझे जायेंगे और उन्हें आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं होगा।
-
समस्त अभ्यर्थी अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाईट से परम्परागत आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन पत्र के साथ कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करेंगे। (समस्त प्रमाण पत्र अभिलेख सत्यापन के समय प्रस्तुत करने होंगे) आवेदन पत्र के साथ किसी भी अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र में गलत तथ्यों को जिनकी प्रमाण-पत्र के आधार पर पुष्टि नहीं की जा सकती, देने पर परिषद् की समस्त परीक्षाओं के लिए प्रतिवारित (डिबार) किया जा सकता है और उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की जा सकती है।
-
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा की अनुमति पूर्णतः औपबन्धिक होगी बशर्ते कि वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी अर्ह नहीं था अथवा उसका आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जाना चाहिए था अथवा वह प्रारम्भिक स्तर पर ही स्वीकार किए जाने योग्य नहीं था, उसका अभ्यर्थन सरसरी तौर पर निरस्त कर दिया जाएगा और यदि वह अन्तिम रूप से चुन लिया जाता है तो भी परिषद् की संस्तुति वापस ले ली जाएगी।
-
अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र के सभी स्तम्भ स्पष्टतः पूर्ण रूप से भरे होने चाहिए (जो लागू हों) तथा किसी भी स्तम्भ को अपूर्ण या रिक्त न छोड़े। अस्पष्ट, संदिग्ध तथा भ्रामक होने की दशा में आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जाएंगे।
-
निर्धारित प्रारूप पर परिषद् की वेबसाईट www.ubter.in से डाउनलोड किये हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत न किए जाने की दशा में आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा। समाचार पत्रों की कटिंग पर प्रस्तुत आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
-
आवेदन पत्र में दर्शाये गए विवरण में बाद में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन का अनुरोध किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा।
महत्वपूर्ण दिनांक:
- विज्ञापन संख्या 4057/उप्राशिप/स0ग0भ0प0/2014 दिनांक. 8/2/2014
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- 9/2/2014
- आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि-31/3/2014
महत्वपूर्ण कड़ियाँ:
-
Click Here For Official Notification
-
Click Here To Download Application
-
Click Here For Annexure-1
-
Click Here For Annexure-2
Courtesy: ubter.in