(Notification) CSBC: Recruitment for the Post of 7600+ Constables in Bihar Police - 2012

केन्द्रीय चयन पर्षद
विज्ञापन संख्या-01/2012

बिहार पुलिस बल में वर्ष 2012 में सिपाही पद की वर्तर्ममान रिक्तियों पर नियुक्ति हेतेतु सूचूचना ।

पद का नाम: सिपाही

वेतेतनमान: 5200-20200+ ग्रेड पे 1900)

शैक्षैणिक योग्यता:- 10 वीं पास

अभ्यर्थिर्ययों की उम्र (दिनांकं 01 जनवरी 2012 को)

  1. अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष ।
  2. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।
  3. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष ।
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए ।

लिखित प्रतियोयोगिता परीक्षा:

आवेदन-पत्रों के संकलन के उपरांत, आवेदन-पत्रों की जाच की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे उन्हें एडमिट कार्ड डाक द्वारा निर्गत किया जायेगा । जिन अभ्यर्थियों का एडमिटकार्ड निर्गत किया जायेगा उनकी लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समितिकी दसवीं कक्षा के स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे । लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी । दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक देय होंगे । उत्तर-पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसमें से एक प्रति कार्बनप्रति के रूप में होगी और यह प्रति चयन पर्षद के पास सुरक्षित रखी जाएगी ।

आवेदेदन-पत्र भरने के लिए आवश्यक निर्देश:

  • अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन-पत्र भरने के संबंध में आवश्यक निर्देश, आवेदन-पत्र के पृष्ठ भाग में मुद्रित करा दिये गये हैं । अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि यह एक कम्प्यूटरीकृत आवेदन-पत्र है । अतः आवेदेदन-पत्र भरने के पूवूर्व सभी निर्र्देेशों को सावधानी पूवूर्वर्कक पढ़ लें । आवेदन-पत्र को केवल काले डाॅट (बालॅ ) पेन से ही भरें ।

  • अभ्यर्थी स्वयं की लिखावट में पूर्ण रूप से एवं सुस्पष्ट अक्षरों में भरकर अपना एक ही आवेदन-पत्र भेजें ।

आवेदेदन-पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि:

  • आवेदेदन-पत्र प्रा्राप्त करने की अंतिम तिथि-10.07.2012 (मंगंगलवार) नि्र्धारित है एवं इसमें कोइेई विस्तार नहीं किया जायेगेगा । पूरी तरह से भरा हुआ आवेदेदन-पत्र सचिव, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बैक हार्डिंग रोड ए पटना.800001 के पते पर अंतिम तिथि या उसके पूवूर्व पहुंच जाना चाहिए ।
  • अभ्यर्थी भरे हुयुये आवेदेदन-पत्र को डाकघर द्वारा रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पो्स्ट से ही भेजे ।

Click Here for Official Notification

Courtesy: csbc.bih.nic.in