एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "16 मार्च 2018" दोपहर की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 16 March 2018" Afternoon Shift (General Awareness)
एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "16 मार्च 2018" दोपहर की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 16 March 2018" Afternoon Shift (General Awareness)
QID : 1 - मोटे तौर पर "स्मार्ट मनी" शब्द का अर्थ ___________ है।
1) विदेशी मुद्रा
2) इंटरनेट बैंकिंग
3) यू.एस. डॉलर
4) ट्रेवलर्स चेक
Correct Answer: इंटरनेट बैंकिंग
QID : 2 - आर्थिक सर्वेक्षण ___________ द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
1) भारत सरकार
2) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
3) वित्त मत्रांलय
4) योजना आयोग
Correct Answer: वित्त मत्रांलय
QID : 3 - बंगाल का प्रसिद्ध कोसिजुरा केस किसके शासन काल में घटित हुआ था?
1) वारेन हेस्टिंग्स
2) लार्ड कार्नवालिस
3) जॉन शोर
4) वेलेस्ली
Correct Answer: वारेन हेस्टिंग्स
QID : 4 - निम्नलिखित में से किस आंदोलन का संबंध तीनकठिया व्यवस्था से है?
1) तेभागा आंदोलन
2) खेड़ा सत्याग्रह
3) चंपारण सत्याग्रह
4) बारदोली सत्याग्रह
Correct Answer: चंपारण सत्याग्रह
QID : 5 - विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?
1) अटलांटिक महासागर के आस-पास
2) प्रशांत महासागर के आस-पास
3) हिन्द महासागर के आस-पास
4) आर्कटिक महासागर के आस-पास
Correct Answer: प्रशांत महासागर के आस-पास
QID : 6 - निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को 'सह्याद्रि' के नाम से जाना जाता है?
1) सतपुड़ा
2) पश्चिमी घाट
3) पूर्वी घाट
4) अरावली
Correct Answer: पश्चिमी घाट
QID : 7 - लोकनृत्य और राज्य के युग्मों में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
1) झूमर - हरियाणा
2) तमशा - महाराष्ट्र
3) कजरी - उत्तर प्रदेश
4) बाउल - पश्चिम बंगाल
Correct Answer: झूमर - हरियाणा
QID : 8 - जुलाई 2017 में भारत और इजरायल के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
1) 5
2) 7
3) 9
4) 11
Correct Answer: 7
QID : 9 - किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में वर्ष 2017 का ऑस्कर पुरस्कार जीता है?
1) ला ला लैण्ड
2) द सेल्स मैन
3) मैनचेस्टर बाय द सी
4) मून लाइट
Correct Answer: मून लाइट
QID : 10 - "गोल्डन लैंड" निम्नलिखित में किस देश का एक लोकप्रिय उपनाम है?
1) चीन
2) भूटान
3) म्यांमार
4) श्रीलंका
Correct Answer: म्यांमार
QID : 11 - एक परमाणु ______ अष्टक प्राप्त कर सकता है।
I. इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करके
II. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके
III. इलेक्ट्रॉन का त्याग करके
1) केवल I तथा II
2) केवल I तथा III
3) केवल II तथा III
4) I, II तथा III सभी
Correct Answer: I, II तथा III सभी
QID : 12 - संतृप्त कार्बन यौगिक किस प्रकार की श्रृंखला संरचना बना सकते हैं?
I. सीधी श्रृंखला
II. शाखित श्रृंखला
1) केवल I
2) केवल II
3) ना ही I ना ही II
4) I तथा II दोनों
Correct Answer: I तथा II दोनों
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
QID : 13 - भारत का संविधान बजट को ______ के रूप में दर्शाता है।
1) वार्षिक वित्तीय विवरण
2) धन विधेयक
3) वित्त विधेयक
4) वार्षिक धन विवरण
Correct Answer: वार्षिक वित्तीय विवरण
QID : 14 - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है?
1) अनुच्छेद 348
2) अनुच्छेद 352
3) अनुच्छेद 356
4) अनुच्छेद 360
Correct Answer: अनुच्छेद 352
QID : 15 - कुछ प्लाज्मा, प्रोटीन तथा रुधिर कोशिकाएँ, कोशिकाओं की भित्ति में उपस्थित छिद्रों द्वारा बाहर निकलकर ऊतक के अंतर्कोशिकीय रिक्त स्थान में आ जाते हैं तथा ______ का निर्माण करते हैं।
1) हेपारिन
2) लसीका
3) प्लेटलेट
4) प्रोटीन
Correct Answer: लसीका
QID : 16 - निम्नलिखित में से कौन सा लगभग प्रत्येक कोशिका में पाया जाने वाला गुण नहीं हैं?
1) कोशिका भित्ति
2) प्लाज्मा झिल्ली
3) केंद्रक
4) कोशिका द्रव्य
Correct Answer: कोशिका भित्ति
QID : 17 - अक्टूबर 2017 में, भारत में अब तक की सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना लोकार्पित की गई थी। इसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक लगभग कितने किलोमीटर सड़कों का विकास करना है?
1) 65000
2) 83000
3) 1,00,000
4) 50000
Correct Answer: 83000
QID : 18 - किस देश ने सैम नाम का विश्व का सबसे पहला कृत्रिम बुद्धिमता राजनीतिज्ञ विकसित किया है?
1) ब्रिटेन
2) न्यूजीलैंड
3) सऊदी अरब
4) इजराइल
Correct Answer: न्यूजीलैंड
QID : 19 - सितम्बर 2017 में, आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी पीयर-टू-पीयर लेंडिंग (पी2पी) प्लेटफार्मों को ______ माना जाएगा।
1) भुगतान बैंक
2) लघु वित्त बैंक
3) एनबीएफसी
4) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Correct Answer: एनबीएफसी
QID : 20 - जनवरी 2018 में, किसने कंपनी (संशोधन) अधिनियम, 2017 को अधिसूचित किया था?
1) वित्त मत्रांलय
2) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
3) वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय
4) सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी)
Correct Answer: कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
QID : 21 - यदि कोई वस्तु 2 सेकंड में 15 मीटर/सेकंड से 40 मीटर/सेकंड तक त्वरित होती है तो इसका त्वरण (मीटर/सेकंड2 में) ज्ञात करें।
1) 12.5
2) 27.5
3) 25
4) 55
Correct Answer: 12.5
QID : 22 - दो पिंडों के बीच गुरुत्वाकर्षण का बल उन दो पिंडों के बीच की दूरी के ______ होता है।
1) व्युतक्रमानुपाती
2) वर्ग के समानुपाती
3) के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
4) समानुपाती
Correct Answer: के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
QID : 23 - पृथ्वी की ___ की प्लेटों की सीमाएं दुर्बल क्षेत्र होती हैं जिन्हें भूकंपी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र भी कहा जाता है।
1) भूपर्पटी
2) क्रोड़
3) कर्नेल
4) सतह
Correct Answer: भूपर्पटी
QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
A) 2017 में प्रो कबड्डी लीग में संदीप नरवाल बेंगलुरु बुल्स के लिए खेले।
B) एलेग्जेंडर नोरें ने गोल्फ 2017 बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप जीती।
C) 2017 में माइकल कॅरिक ने प्रीमियर लीग टीम मैनचेस्टर सिटी की कप्तानी की।
1) केवल B
2) B और C
3) A, B और C
4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: केवल B
QID : 25 - आज ___ को एक निजी उपसाधन के रूप में देखा जाता है - सुवाह्य (पोर्टेबल), शक्तिशाली और चलने में आसान।
1) ई-मेल
2) ई-बिजनेस
3) ई-कंटेंट
4) कम्प्यूटर्स
Correct Answer: कम्प्यूटर्स
Click Here To Download Full PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF
Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam
एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें