एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "17 मार्च 2018" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 17 March 2018" Evening Shift (General Awareness)


एस.एस.सी. सीएचएसएल (टियर -1) परीक्षा पेपर 2017 "17 मार्च 2018" शाम की पाली (सामान्य जागरूकता) SSC CHSL (Tier - 1) Online Exam Paper - 2017 "held on 17 March 2018" Evening Shift (General Awareness)


QID : 1 - निर्धनता अन्तर क्या है?

1) निर्धनता रेखा और उस रेखा के नीचे रहने वाले सभी लोगों के वास्तविक आय के बीच का अंतर
2) विकसित और विकासशील देशों के बीच अंतर
3) धनी और निर्धन के बीच का अंतर
4) विकसित और विकासशील देशों में बुनियादी सुविधाओं के बीच का अंतर

Correct Answer: निर्धनता रेखा और उस रेखा के नीचे रहने वाले सभी लोगों के वास्तविक आय के बीच का अंतर

QID : 2 - भारत में निर्देशी नियोजन (Indicative Planning) किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया?

1) नवम
2) चतुर्थ
3) तृतीय
4) अष्टम

Correct Answer: अष्टम

QID : 3 - निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वायसराय लार्ड लिटन के समयकाल की नहीं मानी जाती है?

1) अफगान युद्ध
2) बर्मा युद्ध
3) आर्म्स एक्ट
4) प्रेस एक्ट

Correct Answer: बर्मा युद्ध

QID : 4 - निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

1) मुंडा विद्रोहः 1899
2) वेल्लोर विद्रोहः 1806
3) संथाल विद्रोहः 1855
4) चुआर विद्रोहः 1870

Correct Answer: चुआर विद्रोहः 1870

QID : 5 - फौसा मैग्ना एक ___________ है।

1) ज्वालामुखी
2) V-आकार की घाटी
3) दरारी निम्नभूमि
4) दरार घाटी

Correct Answer: दरारी निम्नभूमि

QID : 6 - नंदी पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है?

1) बिहार
2) गुजरात
3) कर्नाटक
4) राजस्थान

Correct Answer: कर्नाटक

QID : 7 - निम्नलिखित में से कौन गजल गायिकी से संबंधित नहीं है?

1) बेगम अख्तर
2) मल्लिका पुखराज
3) पीनाज मसानी
4) हरिभाई वराडकर

Correct Answer: हरिभाई वराडकर

QID : 8 - नवंबर 2017 में किस नगर में 10वें दक्षिण एशिया आर्थिक बैठक (एसएइएस) का आयोजन किया गया था?

1) ढाका
2) काठमांडु
3) कोलम्बो
4) हैदराबाद

Correct Answer: काठमांडु

QID : 9 - गोल्डन ग्लोब के इतिहास में टेलीविजन ड्रामा का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेता कौन हैं?

1) गैरी ओल्डमैन
2) जेम्स फ्रैंको
3) अजीज अंसारी
4) स्टर्लिंग के. ब्राउन

Correct Answer: स्टर्लिंग के. ब्राउन

QID : 10 - भूटान की राष्ट्रीय भाषा ___________ के रूप में जानी जाती है।

1) जोंग्खा
2) खेंग्खा
3) त्शांगलखा
4) ल्होतशम्खा

Correct Answer: जोंग्खा

QID : 11 - किसी तत्व का तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणफल ______ के बराबर होता है।

1) घनत्व
2) सपेक्ष ताप
3) परमाणु भार
4) परमाण्विकता

Correct Answer: परमाणु भार

QID : 12 - प्लास्टर ऑफ पेरिस ______।

I. जल के साथ मिलाने पर जिप्सम बन जाता है
II. CaSO4.2H2O है
III. सजावट के लिए उपयोग किया जाता है

1) केवल I तथा II
2) केवल I तथा III
3) केवल II तथा III
4) I, II तथा III सभी

Correct Answer: केवल I तथा III

 

Click Here To Download Full PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

 

QID : 13 - भारतीय संसद में, कौन सी परिस्थिति में सदन किसी सदस्य की सीट को रिक्त घोषित कर सकता है?

1) यदि वह सदस्य लगातार 60 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
2) यदि वह सदस्य लगातार 45 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
3) यदि वह सदस्य लगातार 30 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
4) यदि वह सदस्य लगातार 21 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है

Correct Answer: यदि वह सदस्य लगातार 60 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है

QID : 14 - भारत में प्राय: तीन संसदीय सत्र होते है, नामत: बजट सत्र, मानसून सत्र तथा ______।

1) शरद ऋतु सत्र
2) ग्रीष्मकालीन सत्र
3) शीतकालीन सत्र
4) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: शीतकालीन सत्र

QID : 15 - निम्नलिखित में से कौन सा/से यकृत से निकले पित्त रस का/के कार्य है/हैं?

I. अमाशय से आने वाले भोजन को क्षारीय बनाना।
II. प्रोटीन को अमीनों अम्ल में परिवर्तित करना।
III.वसा को छोटी-छोटी गोलियों में खंडित करना।

1) केवल I
2) केवल II तथा III
3) केवल I तथा III
4) I, II तथा III सभी

Correct Answer: केवल I तथा III

QID : 16 - चमगादड़ के पंख तथा पक्षी के पंख ______ अंग के उदाहरण हैं।

1) समधर्मी
2) विषमरुप
3) समरूप
4) समजात

Correct Answer: समरूप

QID : 17 - अगस्त 2017 में, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ‘माईफास्टैग’ तथा ‘______’ नामक दो मोबाइल ऐप्स का लोकार्पण किया।

1) फास्टैग लेन
2) फास्टैग पार्टनर
3) फास्टैग फर्स्ट
4) फास्टैग लाइफ

Correct Answer: फास्टैग पार्टनर

QID : 18 - चीन द्वारा निर्मित विश्व के सबसे बड़े उभयचर विमान का कोड नाम क्या है?

1) कुनलौंग
2) सी स्टार
3) लिबेल
4) डॉर्नियर

Correct Answer: कुनलौंग

QID : 19 - अगस्त 2017 में सरकार की घोषिणा के अनुसार, सोने तथा कीमती धातुओं के आयात करने वाले बैंकों को जीएसटी के अंतर्गत ______ कर देना होगा।

1) 5%
2) 10%
3) 3%
4) 8%

Correct Answer: 3%

QID : 20 - 3 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष (संशोधन) विधेयक, 2017 को पारित किया। विधेयक ______ को एक प्रतिबंधित क्षेत्र में काम करने की अनुमति देने के लिए सशक्त करता है।

1) राज्य सरकार
2) केंद्र सरकार
3) स्थानीय पंचायत
4) नगर निगम

Correct Answer: केंद्र सरकार

QID : 21 - 4 V विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 20 C आवेश ले जाने के लिए कितना कार्य (जूल में) करना पड़ेगा?

1) 5
2) 40
3) 80
4) 10

Correct Answer: 80

QID : 22 - गुरुत्वाकर्षण बल का परिमाण _______ के बराबर होता है।

1) द्रव्यमान तथा गुरुत्वाकर्षण बल के कारण त्वरण के गुणनफल
2) द्रव्यमान तथा गुरुत्वाकर्षण बल के कारण त्वरण के अनुपात
3) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण त्वरण तथा द्रव्यमान के अनुपात
4) द्रव्यमान तथा गुरुत्वाकर्षण बल के कारण त्वरण के गुणनफल के व्युतक्रमानुपाती

Correct Answer: द्रव्यमान तथा गुरुत्वाकर्षण बल के कारण त्वरण के गुणनफल

QID : 23 - ______ की शक्ति के परिमाण को रिक्टर पैमाने पर व्यक्त किया जाता है।

1) टॉरनेड़ो
2) ज्वालामुखी
3) भूकंप
4) तड़ित झंझावात

Correct Answer: भूकंप

QID : 24 - निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

A) वैलेंटिनो रॉसी ने मोटरसाइकिल रेस 2017 डच टीटी मोटोजीपी जीती।
B) जर्मनी ने 2017 एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी की।
C) 2017 में प्रो कबड्डी लीग में सुरजीत सिंह बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले।

1) केवल C
2) A और C दोनों
3) A, B और C
4) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: A, B और C

QID : 25 - _____ वैश्विक संचार, सूचना बांटने और सेवाओं के लिए सुविधाजनक साधन के रूप में उभरा है।

1) ई-पुस्तक
2) इंटरनेट
3) उपग्रह
4) पब्लिक टेलीफोन बूथ

Correct Answer: इंटरनेट

 

Click Here To Download Full PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2018 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL 2020 HINDI SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD SSC CHSL Exam E-BOOKS PDF

Printed Study Kit for SSC CHSL (10+2) Exam

एसएससी - सीएचएसएल परीक्षा ​​अध्ययन सामग्री

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें