(Exam Fee) परीक्षा शुल्क : बिहार कर्मचारी चयन आयोग इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
(Exam Fee) परीक्षा शुल्क : बिहार कर्मचारी चयन आयोग इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
Examination Fee (परीक्षा शुल्क (प्रारंभिक परीक्षा) :-
अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क के लिए तीन सौ रूपये (300/-) का तथा मात्र वे उम्मीदवार जाे बिहार के स्थायी निवासी हैं तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के भी हैं, 75/- (पचहत्तर रूपये) परीक्षा शुल्क बैंक चालान भारतीय स्टेट बैंक के किसी शाखा में जमा करेंगे । बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 300/- (तीन सौ रूपये) निर्धारित है । चालान जमा करने के संबंध में विस्तृत अनुदेश एवं चालान की प्रति आयाेग के वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी उपयाेग में लायेंगे । अभ्यर्थी चालान की अभ्यर्थी चालान की B.S.S.C COPY अपने पास सुरक्षित रखेंगे तथा अपने पास सुरक्षित रखेंगे तथामुख्य परीक्षा के परिणाम के पश्चात प्रमाण- मुख्य परीक्षा के परिणाम के पश्चात प्रमाण- मुख्य परीक्षा के परिणाम के पश्चात प्रमाण-पत्रों की पत्रों की जाँच के समय मांग किये जाने पर प्रस्तुत करेंगे । जाँच के समय मांग किये जाने पर प्रस्तुत करेंगे ।निधा र्रित शुल्क का चालान भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी शाखा में दिनांक-02.09.2014 से 08.10.2014 तक बैंक के कार्यावधि में जमा किया जा सकेगा ।