एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 20 फरवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

20 फरवरी, 2014

पीएफ पर 8.75 फीसदी ब्याज देने की सिफारिश

  • भविष्य निधि (पीएफ) पर ज्यादा ब्याज मिलने की आस चालू वित्त वर्ष में पूरी हो सकती है। दरअसल, सरकार कर्मचारी भविष्य निधि पर 0.25 फीसदी का और ज्यादा ब्याज देने पर विचार कर रही है। कुल मिलाकर इस चुनावी साल में कर्मचारियों पर भी थोड़ी मेहरबानी होने की उम्मीद की जा सकती है।

  • श्रम व रोजगार राज्यमंत्री के. सुरेश ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पीएफ पर 8.75 फीसदी ब्याज देने की सिफारिश की है। पिछले वित्त वर्ष में पीएफ पर दिए गए ब्याज से यह 0.2 फीसदी ज्यादा है।

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ हुई

  • देश में सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ को पार कर गई है। एयरटेल देश की पहली कंपनी है जिसके ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो गई है।

  • दूरसंचार कंपनी ने बयान में कहा कि देश में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ पार कर गई है। इससे दुनिया के दूसरे सबसे बड़ी मोबाइल बाजार में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है।

  • कंपनी 20 साल से दूरसंचार क्षेत्र में है और देश की पहली कंपनी है जिसके ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो गई है। एयरटेल को मोबाइल टेलीफोन के लिए पहला लाइसेंस वर्ष 1994 में मिला और उसने 1995 में सेवा शुरू की।

वाट्सएप को खरीदेगी फेसबुक

  • सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने अब तक का सबसे बड़ा सौदा किया है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की पकड़ और मजबूत होने वाली है। फेसबुक ने एलान किया है कि वो वॉट्स-ऐप को खरीदने जा रही है। ये सौदा 19 अरब डॉलर में होगा। सौदा कैश और स्टॉक में होगा। इस रकम में से 3 अरब डॉलर वॉट्स-एप्प के फाउंडर और कर्मचारियों को दिए जाएंगे। फेसबुक का ये अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

  • वॉट्स-ऐप को अभी 45 करोड़ लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्स-एप्प का दावा है कि हर महीने उसके साथ 10 लाख लोग जुड़ रहे हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्स-एप्प को मूल्यवान बताया है। हालांकि, खरीद के बावजूद वॉट्स-एप्प फेसबुक से बिलकुल अलग काम करता रहेगा।

रैनबैक्सी ने न्यूयॉर्क स्टेट से किया सेटलमेंट

  • अग्रणी दवा कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज ने न्यूयॉर्क स्टेट के साथ एक मामले में सेटलमेंट कर लिया है। कंपनी पर इजरायल की दवा निर्माता टेवा फार्मास्युटिकल्स के साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा की स्थिति को सीमित करने का करार करने का आरोप था।

  • इस खबर के असर से घरेलू बाजारों में रैनबैक्सी के शेयरों में जोरदार लिवाली देखी और कंपनी के शेयर का भाव तीन फीसदी से भी ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।

  • न्यूयॉर्क स्टेट के साथ हुए सेटलमेंट के तहत रैनबैक्सी और टेवा की अमेरिका स्थित यूनिट 3 लाख करोड़ की राशि जुर्माने के रूप में देंगी। साथ ही, दोनों कंपनियां अमेरिका के बाजार में कुछ जेनरिक दवाओं की बिक्री के लिए किए गए एक्सक्लूसिव करार को भी तोड़ देंगी।

दिल्ली एटीपी :क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सोमदेव

  • भारत के अग्रणी एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन उम्दा प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 100,000 डॉलर इनामी ओएनजीसी गेल दिल्ली ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

  • सोमदेव ने बुधवार को दिल्ली लॉन टेनिस संघ परिसर में खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के दी वू को हराया। दूसरे वरीय सोमदेव ने वू को 6-3, 6-2 से पराजित किया।

  • सोमदेव ने एक घंटे में यह मैच अपने नाम किया। मैच के बाद सोमदेव ने कहा, "स्कोर के उलट यह मैच काफी कठिन रहा।"

  • सोमदेव से नीचे वरीयता क्रम वाले दी ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह अहम मुकाम पर अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सके।

आईसीसी ने की विश्व टी20 कप टीमों की पुष्टि

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में अगले महीने होने वाली आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग में हिस्सा ले रहे 16 देशों में से 15 की टीमों की बुधवार को पुष्टि की।
  • बांग्लादेश 16 मार्च को मीरपुर में अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा जबकि पूर्व चैम्पियन भारत और पाकिस्तान 21 मार्च को इसी मैदान पर सुपर 10 चरण का पहला मैच खेलेंगे।
  • टूर्नामेंट का फाइनल 6 अप्रैल को मीरपुर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए चटगांव और सिलहट दो अन्य आयोजन स्थल होंगे।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें