(Jobs) Recruitment of Constables at Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board: 2011


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के वेतनमान-पे बैण्ड-5200-20200 व ग्रेड पे-2000 के क्रमशः 39,425 एवं 2015 रिक्त पदों, जिनके श्रेणीवार विवरण निम्नवत् है, को भरने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैः

पद नाम: आर्म्ड कान्सटेबुलर

क्र0सं0 श्रेणी पुलिस आरक्षी आरक्षी प्रादेशिक आम्र्ड कान्सटेबुलरी
1 सामान्य 20009 1008
2 अन्य पिछडा वर्ग 10430 544
3 अनुसूचित जाति 7889 423
4 अनुसूचित जन जाति 1097 40
योग 39425 2015

अर्हतायें:

1- राष्ट्रीयता: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के पद पर सीधी भर्ती के लिये यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी:-

  • भारत का नागरिक हो, या

  • तिब्बती शरणार्थी हो, जो भारत में स्थायी निवास के अभिप्राय से पहली जनवरी, 1962 के पूर्व भारत आया हो, या

  • भारतीय उद्भव का ऐसा व्यक्ति हो जिसने भारत में स्थायी निवास के अभिप्राय से पाकिस्तान, म्याॅमार, श्रीलंका या किसी पूर्व अफ्रीकी देश केनिया, यूगांडा और यूनाईटेड रिपब्लिक आफ तन्जानिया (पूर्ववर्ती तांगानिका और जांजीबार) से प्रवजन किया हो।

2- शैक्षिक अर्हताः भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।

3-अधिमानी अर्हतायें:

  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
  •  राष्ट्रीय कैडेट कोर का ’’बी’’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, या
  • केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर अप्लीकेशन में प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।

उक्तांकित अधिमानी अर्हता के कोई अंक नही होंगे, बल्कि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के बराबर अंक प्राप्त करने की दशा में चयन (श्रेष्ठता सूची) में वरीयता दी जायेगी ।

4-आयुः पुरूष अभ्यर्थी की दशा में उसने दिनांक 01-07-2011 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01-07-1993 के पश्चात न हुआ हो तथा दिनांक 02-07-1989 से पूर्व न हुआ हो तथा महिला अभ्यर्थी की दशा में उसने दिनांक 01-07-2011 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01-07-1993 के पश्चात न हुआ हो तथा दिनांक 02-07-1986 से पूर्व न हुआ हो ।

अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों (केवल उ0प्र0 के मूल निवासी) के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट एतदर्थ प्रवृत्त शासनादेशों में निहित प्राविधानों के अनुसार अनुमन्य होगी। 5- चरित्र- अभ्यर्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिये कि वह सरकारी सेवा में सेवायोजन के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त हो सके, नियुक्ति प्राधिकारी इस सम्बन्ध में अपना समाधान कर लेंगें।

आवेदन पत्र:

  • आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के अधिसूचित डाकघरों में दिनांक 20-07-2011 से विक्रय हेतु उपलब्ध हांेगे। अधिसूचित डाकघरों की सूची परिशिष्ट-1 संलग्न है।

  • आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अधिसूचित डाकघरों से विहित शुल्क रू0 50/-का भुगतान कर क्रय किये जा सकेगें, जिसकी रसीद सम्बन्धित डाकघर द्वारा दी जायेगी। आवेदन पत्र ओ0एम0आर0 प्रपत्र के रूप में हांेगे तथा अभ्यर्थी अपने नाम से क्रय किये गये ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे।

  • विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र सम्बन्धित डाकघर में अन्तिम तिथि 19-08-2011 को सायं 05.00 बजे तक जमा किये जा सकेंगे। इसके पश्चात् आवेदन पत्र सम्बन्धित डाकघर द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गये हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा सीधे बोर्ड को प्रेषित ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

  • ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र भरते समय इरेजर/सफेदा/करेक्टिगं फ्ल्यूड अथवा ब्लेड का प्रयोग कतई न किया जाये अन्यथा आवेदन पत्र में भरे गये गोले मशीन द्वारा नहीं पढ़े जायेंगे तथा ऐसे आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिये जायेंगे जिसके लिये अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

  • ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं।

  • अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन पत्र भर सकेगा। एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर उसका अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।

  • अभ्यर्थी द्वारा ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र व निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर उसका आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

अन्तिम तिथि:

आवेदन पत्र सम्बन्धित डाकघर में अन्तिम तिथि 19-08-2011 को सायं 05.00 बजे तक जमा किये जा सकेंगे।

Click Here For Official Notification

Courtesy: uppolrecpro.gov.in