एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 31 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
31 जनवरी, 2014
CIL के खिलाफ CCI का एक और एक्शन, जांच के आदेश
-
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने कोल इंडिया और उसकी सब्सिडियरी वेस्टर्न कोलफील्ड्स के कथित तौर पर अपनी दबदबे वाली स्थिति का गलत इस्तेमाल करने की शिकायत पर इन दोनों कंपनियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।
-
सीसीआई पहले ही कोल इंडिया और उसकी सब्सिडियरीज पर अपने दबदबे के गलत इस्तेमाल के लिए 1,773 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगा चुका है। कोल इंडिया ने इस आदेश को चुनौती दी है और यह मामला अब कॉम्पिटिशन अपीलेट ट्राइब्यूनल के पास है।
-
सीसीआई ने गुरुवार को अपने आदेश में कहा, 'शुरुआती नजर में कॉम्पिटिशन एक्ट के सेक्शन 4 का उल्लंघन करने के लिए कोल इंडिया और वेस्टर्न कोलफील्ड्स के खिलाफ एक मामला बनता है और यह डायरेक्टर जनरल की ओर से जांच के लिए फिट है।
2.91 अरब डालर में लेनोवो की हुयी मोटोरोला
-
सर्च ईंजन गूगल ने 22 महीने की भागीदारी के बाद मोटोरोला से अलग होने का फैसला किया और इसे 2.91 अरब डालर में लेनोवो को बेचने पर सहमति जताई. कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि गूगल मोटरोला के अधिग्रहण के साथ हासिल करीब 17,000 पेटेंट में से ज्यादातर को अपने पास रखेगी.
-
उसने मोटरोला को 2012 में 12.5 अरब डालर अधिग्रहण में खरीदा था. अनुसंधान कंपनी आईडीसी के मुताबिक गूगल फोन हार्डवेयर कारोबार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है जिसकी वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी घटाकर एक प्रतिशत रह गई जो पिछले साल 2.3 प्रतिशत थी
वोडाफोन को 3,000 करोड़ का नया टैक्स नोटिस
-
इनकम टैक्स विभाग की नई-नई मांग से ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन का पीछा नहीं छूट पा रहा है। विभाग ने कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये का नया टैक्स नोटिस भेजा है। इसे वोडाफोन इंडिया की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।
-
अदालत ने गुरुवार को विभाग की इस नई मांग पर सात मार्च तक के लिए अंतरिम रोक लगा दी है। वर्ष 2010-11 के ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े एक मामले में कंपनी पर यह टैक्स देनदारी बताई गई है।
-
वोडाफोन की अपील पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने आयकर विभाग के नोटिस पर यथास्थिति बरकरार रखने और टैक्स अधिकारियों को अगले आदेश तक कोई कदम नहीं उठाने को कहा है।
रेलवे में एफडीआई को बढ़ाने की तैयारी में सरकार
-
सरकार अगले महीने द्रुतगामी रेल प्रणालियों तथा माल ढुलाई के लिए समर्पित लाइनों में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी दे सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने इस बारे में कैबिनेट के विचारार्थ अंतिम परिपत्र वितरित किया है।
-
इसमें उपशहरी गलियारों, तीव्र गति रेल प्रणाली तथा बंदरगाहों, खानों व बिजली संयंत्रों को जोड़ने वाली ढुलाई लाइनों में एफडीआई अनुमति का प्रस्ताव है। हालांकि, मौजूदा यात्री व माल ढुलाई लाइनों को विदेशी निवेशकों के लिए नहीं खोला जाएगा।
-
पुल पर बनने वाली रेलवे लाइनों, उच्च तकनीक और अधिक पूंजी वाली रेल परियोजनाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी की जरूरत है।इन क्षेत्रों में 100 प्रतिशत तक एफडीआई को मंजूरी दी जाएगी केवल संयुक्त उद्यम मॉडल को छोड़कर जहां रेलवे की कम से कम 26 प्रतिशत इक्विटी होगी।
बेकार गया विराट कोहली का अर्द्धशतक, भारत 4-0 से हारा सीरीज़
-
विराट कोहली की शानदार 82 रनों की पारी के बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे में आखिरकार एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला भी 4-0 से हार गई।
-
शृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में विराट कोहली के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (47), अम्बाती रायुडू (20) भुवनेश्वर कुमार (20) और मोहम्मद शामी (14) ही दो अंकों के स्कोर तक पहुंच पाए, और कीवी टीम द्वारा दिए गए 304 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
रैंकिंग में सातवें स्थान पर साइना नेहवाल, पीवी सिंधु भी टॉप टेन में
-
भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल सैयद मोदी इंडियन ग्रां पी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी खिताबी जीत की बदौलत रैकिंग में दो स्थान की छलांग लगाने में सफल रहीं।
-
लंदन ओलंपिक कांस्य पद विजेता साइना की बीते 15 माह में यह पहली जीत थी। वे इससे पहले मलेशियन ओपन सुपर सीरीज के दूसरे राउंड में बाहर होकर नवें स्थान पर खिसक गईं थी, लेकिन लखनऊ में ग्रां प्री चैंपियनशिप में खिताब जीतने की बदौलत अपने वे सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं।
-
भारत की युवा शटलर पीवी सिंधु टॉप 10 में वापसी करने में सफल रहीं। सिंधु ने गत वर्ष शानदार प्रदर्शन किया था।