एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 08 जनवरी, 2014

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

08 जनवरी, 2014

नियम नहीं जानने वाले अपने कानून मंत्री का केजरीवाल ने किया बचाव

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कानून मंत्री सोमनाथ भारती का बचाव करते हुए कहा कि उनकी सरकार या किसी भी मंत्री का इरादा अदालतों की गरिमा को गिराना नहीं है।
  • केजरीवाल ने सोमनाथ भारती द्वारा न्यायाधीशों की बैठक बुलाए जाने की पहल से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर यह बयान दिया है।
  • कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा दिल्ली की अदालत के सभी न्यायाधीशों की बैठक आयोजित करने की पहल के बारे में विधानसभा सत्र के बाद केजरीवाल ने पत्रकरों से कहा कि हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं और उसको आहत करने का कोई इरादा नहीं है।

इकॉनमी पर मंडरा रहा है 'जॉबलेस' ग्रोथ का खतरा

  • अपने दूसरे कार्यकाल में इकनॉमिक मिसमैनेजमेंट के आरोप लगने पर यूपीए सरकार ने भले ही पहले कार्यकाल के दौरान ऊंची ग्रोथ के रिकॉर्ड का हवाला दिया हो, लेकिन रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का कहना है कि इस ग्रोथ का कोई खास मतलब नहीं दिख रहा है क्योंकि यह 'जॉबलेस' ग्रोथ है।

  • क्रिसिल का कहना है कि इकनॉमिक स्लोडाउन के चलते करीब 1 करोड़ 20 लाख लोग अगले सात वर्षों में फिर ऐग्रिकल्चर सेक्टर का रुख करने पर मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि दूसरे सेक्टर्स में नौकरियां सामने नहीं आ रहीं। इस तरह पिछले सात वर्षों में कम आमदनी वाले कृषि क्षेत्र से लोगों के बड़े पैमाने पर निकलने का ट्रेंड उलट जाएगा।

दो साल में हर नागरिक का हो बैंक खाता : आरबीआई समिति

  • भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति ने बैंकिंग ढांचे में आमूल चूल बदलाव का सुझाव देते हुए कहा है कि जनवरी 2016 तक हर नागरिकों का बैंक खाता होना चाहिये।
  • समिति ने इस सिलसिले में कम आय वाले परिवारों के लिए विशेष बैंक स्थापित करने का सुझाव दिया है।
  • इसके साथ ही समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि देश भर में कहीं भी 15 मिनट की दूरी पर पैसे निकालने, जमा करने तथा भुगतान की सुविधा होनी चाहिये।
  • नचिकेत मोर की अध्यक्षता वाली छोटे कारोबारियों तथा कम आय वर्ग के परिवारों के लिए विस्तृत वित्तीय सेवाओं पर गठित समिति ने अपनी रपट में यह सुझाव दिया है।
  • मोर ने इस रपट में कहा है, 1 जनवरी 2016 तक 18 साल से अधिक आयु वाले हर नागरिक के पास एक व्यक्तिगत, पूर्ण सेवाओं वाला सुरक्षित इलेक्ट्रानिक बैंक खाता होना चाहिए।

अमेरिका में ठंड का कहर जारी, कई इलाकों में मंगल ग्रह से भी ज्यादा ठंड

  • आर्कटिक क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के चलते ठंड इतनी बढ़ गई है कि पृथ्वी की ठंड की तुलना मंगल ग्रह से जाने लगी है।
  • विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में कुछ दिनों में जिस तरह से ठंड में इजाफा हुआ है वह मंगल ग्रह से भी ज्यादा है। अमेरिका में ठंड से 21 लोगों की मौत हो गई है।
  • कड़ाके की ठंड ने तापमान गिरने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोनटाना में तापमान माईनस 52 डिग्री सेल्सियश तक जा पहुंचा।
  • वहीं, माईनस 40 से 50 डिग्री सेल्शियस के बीच का तापमान इंडियाना, लोवा, मिशिगन, मिनीसोटा, नार्थ डकोटा, ओहियो, वर्जिनिया व अन्य में जगहों पर रहा।
  • मिनिसोटा के ब्रिमसन में तापमान शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया, जो आर्कटिक की खाड़ी में स्थित कनाडा के न्यूनतम तापमान शून्य से 35 डिग्री सेल्सियस नीचे से भी कम है।

मुंबई की UNDER-14 टीम में चायवाले का लाल, सचिन के बेटे के साथ खेलेगा क्रिकेट

  • सुल्तानपुर. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 100वां शतक लगाने के बाद कहा था - सपने देखो, वे सच होते हैं। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के नन्हे रितिक के लिए क्रिकेट के भगवान का कथन सच हो गया है।

  • चाय की दुकान चलाने वाले राजकुमार शर्मा के तेरह वर्षीय बेटे रितिक शर्मा ने मुंबई की अंडर-14 क्रिकेट टीम में जगह बनाकर सबको चकित कर दिया है।

  • रितिक का चयन क्रिकेट जगत के बादशाह कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर के साथ अंडर-14 पॉली उमरीगर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मुंबई टीम की ओर से हुआ है।

  • सुलतानपुर शहर के सिरवारा रोड के निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 20 जनवरी को मुंबई में होने वाली अंडर-14 वेस्ट जोन लीग में मैच खेलेंगे। रितिक अलबराकत स्कूल कुर्ला में कक्षा सात में पढ़ता है। वह इसी स्कूल की तरफ से खेलता है। इस टीम के कोच भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी गुलाम पारकर हैं।

  • एमसीए द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित जाइल्स शील्ड अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में अलबराकत की तरफ से रितिक शर्मा, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने धीरू भाई अंबानी के स्कूल की तरफ से खेला था, जिसमें अलबराकत चैंपियन बने थे। इन दोनों ही खिलाडिय़ों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाई।

झूठे वादे, धोखाधड़ी और विश्वासघात..माल्या पर कर्मचारियों का बड़ा आरोप

  • पिछले कुछ सालों से वित्तीय संकट का सामना रहे विजय माल्या मुसीबतों से घिरे हुए हैं।

  • कभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं तो कभी विजय माल्या को ही कर्मचारियों को पत्र लिख कर वापस बुलाना पड़ता।

  • तो कभी बैंक उनकी संपत्ति को नीलाम कर देते हैं। इसी क्रम में माल्या की एयरलाइंस कंपनी किंशफिशर एयरलाइन के कर्मचारियों के एक ग्रुप ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

  • उन्होंने आरोप लगाया है कि माल्या ने उनका शोषण किया है। साथ ही शिकायत में झूठे वादे करने, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले 17 माह से वेतन नहीं दिया गया है।

  • साथ ही दिल्ली पुलिस से आग्रह किया है कि माल्या के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

देवयानी ने कोर्ट से मांगा और वक्त, अमेरिकी वकील प्रीत भरारा ने किया विरोध

  • भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े ने अमेरिकी कोर्ट से आरोप तय करने की अवधि एक माह बढ़ाने का आग्रह किया है। अमेरिकी वकील प्रीत भरारा ने इसका विरोध किया है। भरारा को देवयानी की गिरफ्तारी के 30 दिन के भीतर आरोप पत्र दायर करना है। यह अवधि 13 जनवरी को खत्म हो रही है।

  • न्यूयॉर्क साउथ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज सारा नेटबर्न की अदालत में देवयानी के वकील ने सोमवार को याचिका पेश की। इसमें कहा गया कि अंतिम तिथि 30 दिन बढ़ा दी जाए। कम समय के कारण अभियोजन व बचाव पक्ष और विभिन्न सरकारी अधिकारियों के बीच संवाद काफी दबाव में हो रहा है।

  • देवयानी के वकील डेनियल अर्शेक ने कहा कि 12 दिसंबर को कोर्ट द्वारा तय 30 दिन की समय सीमा में हम छूट चाहते हैं। हमारा मानना है कि यह समय सीमा दोनों पक्षों में सार्थक बातचीत जारी रखने में आड़े आ रही है। भरारा ने जवाब में कोर्ट को लिखा है कि ये बातचीत आरोप तय होने के बाद भी हो सकती है।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें