एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 06 जनवरी, 2014
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
06 जनवरी, 2014
'कश्मीर बयान' पर केजरीवाल ने किया प्रशांत भूषण से किनारा
- कश्मीर में अपने बयानों के लिए विवादित आम आदमी पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने एक बार फिर कश्मीर पर ऐसा ही बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है।
- प्रशांत ने कश्मीर में सेना की तैनाती पर स्थानीय लोगों की मंजूरी लेने की बात पर विवाद बढ़ गया है।
- एक टीवी चैनल से बातचीत में प्रशांत ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के मामलों में सेना की तैनाती लोगों की मंजूरी के बाद ही प्रभावी होनी चाहिए। या ऐसी जगहों पर सेना की तैनाती होनी चाहिए जहां अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा जरूरी हो। वहीं उनके इस बयान पर अरविंद केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा कि ये प्रशांत की निजी राय है।
आदिवासी इलाके का खिलाड़ी बना विश्व नंबर एक
-
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य धार जिले का एक युवा बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य जोशी पिछले सप्ताह ही जूनियर श्रेणी में विश्व का नबंर एक खिलाड़ी बन गया।
-
विश्व बैडमिंटन संघ (डब्लूबीए) ने आदित्य जोशी (17) निवासी धार को पिछले सप्ताह ही जूनियर बैडमिंटन श्रेणी में अव्वल रैकिंग दी है। यह खबर जैसे ही आदित्य के शहर में आई, उसके मित्र, प्रशंसक आदि उसके माता-पिता को बधाई देने पहुंच गए।
-
आदित्य अभी शहर में नहीं है और शीघ्र ही यहां आने वाला है। भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सूत्रों ने इस बारे में बताया कि इस साल नवंबर तक आदित्य की विश्व रैंकिंग में ग्यारहवीं स्थिति थी, लेकिन उसके बाद उसने 18,776 अंक प्राप्त कर सभी अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
-
एसएआई के अधिकारियों का कहना है कि आदित्य द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करने तथा अंक अर्जित करने की वजह से उसे जूनियर श्रेणी में नंबर एक रैंकिंग अवॉर्ड किया गया है। उसने पांच साल की उम्र में वर्ष 2001 से बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और जल्द ही अपने उम्र से अधिक खिलाड़ियों को हराना शुरू कर दिया।
कैग को मिली प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का ऑडिट करने की इजाजत
- सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कैग को प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के खातों का ऑडिट करने की इजाजत दे दी है।
- जस्टिस प्रदीप नंदराजोग और वी. कामेश्वर राव की बेंच ने कैग को टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऐक्ट के तहत प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का ऑडिट करने की इजाजत दे दी है।
- हाई कोर्ट के फैसले से सरकार को राजस्व में फायदा हो सकता है। हाल ही में कैग को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार से बिजली कंपनियों का ऑडिट करने का निर्देश भी मिला है।
- हाई कोर्ट ने असोसिएशन ऑफ यूनिफाइड टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (AUSPI) और सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) की अलग-अलग याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
- इन याचिकाओं में इस मुद्दे पर 2010 में आए टेलिकॉम ट्रिब्यूनल TDSAT के फैसले को चुनौती दी गई थी। दोनों संगठनों ने दलील दी थी कि कैग प्राइवेट कंपनियों का ऑडिट नहीं कर सकता। ऑपरेटर्स का कहना था कि उन्होंने टेलिकॉम डिपार्टमेंट के साथ हुए अग्रीमेंट के मुताबिक पहले से ही स्पेशल ऑडिट का प्रावधान किया हुआ है।
बांग्लादेश में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी आवामी लीग
- बांग्लादेश में 10वें संसदीय चुनाव में आवामी लीग (एएल) 147 सीटों में से 105 पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है।
- चुनाव आयोग ने 159 जिलों के 147 सीटों में से 139 के परिणाम प्राप्त किए हैं। यहां 153 सीटों पर निर्विरोध जीत कर आए सांसदों के नाम घोषित किए जा चुके हैं।
- 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' वेबसाइट के मुताबिक, जातिया पार्टी ने 13 सीटें जीती हैं, वर्कर्स पार्टी ने चार और जासाड, त्वारिकात फेडरेशन व बीएनएपी ने एक-एक सीटें जीती हैं। इनमें से 13 निर्दलीय सांसद चुन कर आए हैं।
अमेरिका से आएगी 'वोट फॉर मोदी' की कॉल, जोरों पर 'मिशन 2014-बीजेपी 272प्लस'
-
अगर आपके पास अमेरिका से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए कॉल आए तो चौंकिएगा मत. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की चुनावी प्रचार रणनीति से प्रभावित होकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) ने भारतीय-अमेरिकी स्वंयसेवकों का एक दल तैयार करने का फैसला किया है. यह दल भारत में अपने दोस्तों और परिजनों को कॉल कर अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए उनका समर्थन मांगेगा.
-
ओएफबीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने बताया कि हर एक स्वंयसेवक से कम से कम 200 कॉल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, अमेरिका में 'मिशन 2014-बीजेपी 272प्लस' के लिए काम करने के लिए हजारों स्वंयसेवक तैयार हो रहे हैं. इनमें से कई लोग बीजेपी के प्रचार के लिए भारत जाएंगे.
-
इस अभियान का उद्देश्य इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में मदद करना और मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाना है. ओएफबीजेपी सोशल मीडिया, शोध एवं विश्लेषण, आईटी एवं वेब, युवा एवं महिला कल्याण जैसे क्षेत्रों में काम करने के लिए कई समितियों का गठन करेगी. इन समितियों में कई प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी शामिल होंगे.
हैकरों से सुरक्षित है क्लाउड कंप्यूटिंग
- कई लोगों की धारणा के विपरीत क्लाउड कंप्यूटिंग नेटवर्क की सुरक्षा पुख्ता है।
- जानकारों के मुताबिक यह मानने का कोई मजबूत आधार नहीं है कि स्थानीय नेटवर्क के मुकाबले क्लाउड नेटवर्क की सुरक्षा कमजोर हो सकती है।
- वास्तव में क्लाउड कंप्यूटिंग को लेकर कई तरह के भ्रम हैं जिनकी वजह से लोग इसके बारे में सवाल उठाते रहे हैं।
-
हाल में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एनएसए द्वारा बड़े पैमाने पर कंप्यूटर आंकड़ों को इकट्ठा करने की जानकारी मिलने के बाद ऐसे सवालों में और बढ़ोत्तरी हुई। हालांकि वर्ष 2011 के एक सर्वे में खुलासा हुआ था कि कंप्यूटिंग सेवा का इस्तेमाल न करने वाली 90 फीसदी कंपनियां हैकिंग की शिकार हुईं।
क्लाउड कंप्यूटिंग
-
इंटरनेट की मदद से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक वास्तिविक समय में होने वाले संचार को क्लाउड कंप्यूटिंग कहते हैं। इसका मतलब है कि अलग-अलग हार्ड वेयर में डाटा को जमा करने की बजाए एक जगह पर वृहद पैमाने पर डाटा इकट्ठा होता है और इंटरनेट की मदद से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है।
लोग मानते हैं सनक
-
कुछ वर्षों से ‘द क्लाउड’ की व्यावसायिक संभावनाओं की चर्चा होने लगी है। हालांकि इस विचार ने 1999 में तब मूर्त रूप लिया जब सेल्सफोर्स डॉट कॉम ने इंटरनेट पर एप्लीकेशन बेचना शुरू किया। अमेजन ने भी वर्ष 2002 में क्लाउड आधारित सेवा की शुरुआत की। भविष्य में इसकी उपयोगिता को देखते हुए कंपनियां आने वाले चार साल में करीब 788 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही हैं। लेकिन लोगों का एक बड़ा हिस्सा इसको घाटे का सौदा करार दे रहा है।
सुरक्षा पर भी उठते रहे सवाल
-
कई लोग मानते हैं कि स्थानीय नेटवर्क के मुकाबले क्लाउड नेटवर्क की सुरक्षा पुख्ता नहीं है। अधिक मात्रा में डाटा होने की वजह से हैकरों की नजर भी इनपर होती है। लेकिन वास्तविकता यह है कि बड़ा नेटवर्क होने की वजह से इसकों संचालित करने वाले सुरक्षा पर भी अधिक ध्यान देते हैं। सुरक्षा पर उनका निवेश अधिक है। वर्ष 2011 के सर्वे में खुलासा हुआ कि कंप्यूटिंग सेवा का इस्तेमाल न करने वाली 90 फीसदी कंपनिया हैकिंग की शिकार हुईं।
पर्यावरण के लिए घातक
-
ग्रीन पीस जैसे संगठनों का आरोप है कि क्लाउड कंप्यूटिंग के तहत इकट्ठा आंकड़ों को सुरक्षित रखने में भारी मात्रा में ऊर्जा की जरूरत होती है। लेकिन लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी और नार्थवेर्स्टन यूनिवर्सिटी के संयुक्त शोध में साबित हुआ है कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा अपने आंकड़े क्लाउड पर डाले से जाने से कंप्यूटिंग ऊर्जा फुटप्रिंट में 87 फीसदी की कमी आई है। पाइक रिसर्च के मुताबिक क्लाउड कंप्यूटिंग से वर्ष 2020 तक वैश्विक डाटा सेंटर में इस्तेमाल ऊर्जा की मात्रा में एक तिहाई तक कमी लाई जा सकेगी।
कितना भरोसेमंद
-
एक संदेह क्लाउड नेटवर्क की विश्वसनीयता को लेकर है। पिछले साल लगातार पांच दिनों तक याहू से ईमेल भेजने में समस्या आई। अक्तूबर 2013 में अमेजन डॉट कॉम की सेवाएं कई घंटों तक बाधित रहीं। इस आधार पर कई लोग दावा करते हैं कि क्लाउड नेटवर्क भरोसेमंद नहीं है। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट की मानें तो ऐसी समस्याएं आम नेटवर्क में भी आ सकती हैं। वास्तव में क्लाउड की सेवाएं बेहतर हैं वह ऐसी समस्याओं को दूर करने में अपेक्षाकृत कम समय लगाती है।
बिटक्वाइन संगठन ने लोगों को 'खुद से' दूर रहने की सलाह दी
-
आभासी मुद्रा (डिजिटर करंसी) बिटक्वाइन को लेकर लोगों को रिजर्व बैंक की चेतावनी के बीच बीटक्वाइन व्यापारियों के निकाय ने इस मुद्रा के संबंध में कानूनी मामले में स्पष्टता की मांग की है।
-
निकाय ने यह स्वीकार किया कि यह कारोबार काफी उतार-चढ़ाव भरा है और आम लोगों को इससे दूर रहना चाहिए। निकाय से जुड़े अडवोकेट निशीथ देसाई ने सप्ताहांत यहां कहा, 'अगर आप इस गंभीर कारोबार के निवेश से जुड़ते हैं तो यह समझ लेना चाहिए कि यह काफी उतार-चढ़ाव वाला है और आम लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।'
-
बिटक्वाइन के कारोबारियों ने देसाई को अपने साथ जोड़ा है। देसाई के साथ बिटक्वाइन्स अलायंस इंडिया के संस्थापक सदस्य भी थे। उन्होंने कहा, 'रिजर्व बैंक पहले ही इस बारे में लोगों को आगाह कर चुका है और यह स्वागतयोज्ञ है। लेकिन वह यह नहीं कह रहा है कि बिटक्वाइन कानूनी रूप से वैध है या नहीं। इस पर 30,000 निवेशकों की नजर है।''
दो शतकों की मदद से अंडर 19- टीम इंडिया ने जीता एशिया कप
संजू का तेज शतक
-
कप्तान विजय जोल (100) और संजू सैमसन (100) के शानदार शतक की मदद से इंडिया ने शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 40 रन से हराते हुए अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इंडियन कप्तान जोल ने 120 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए, जबकि संजू ने अपना शतक केवल 87 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा किया. इन दोनों के शतक की मदद से टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 314 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
जमकर की कोशिश
-
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम कामरान गुलाम के 89 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 102 रन के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 274 रन ही बना सकी. पिछले साल भी फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था और मैच टाई रहा था. ट्रॉफी रखने का अधिकार पाकिस्तानी टीम को मिला था.
अच्छी शुरुआत
-
पाकिस्तान के कप्तान समी असलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए सिर्फ 6.4 ओवरों में 65 रन बना डाले, लेकिन फिर अखिल हेरवाडकर 12 रन बनाकर जिया उल हक की गेंद पर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज अंकुश बैंस ने सात चौकों व एक छक्के से सजी 47 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें करामत अली ने आउट किया. इसके बाद जोल और संजू के बीच तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन 180 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया.