एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 27 दिसंबर, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

27 दिसंबर, 2013

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैं पाकिस्तान के सबसे धनी सांसद

  • पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 1.43 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के सबसे धनी सांसद हैं.
  • पाकिस्तान के चयनित प्रतिनिधियों की संपत्ति कुछ लाख से लेकर अरबों रूपयों तक के बीच है. कई प्रतिनिधि चीनी और कपड़े के मिलों के मालिक, जमींदार और व्यापारी हैं.
  • घोषणा के अनुसार शरीफ कुल 1.43 अरब डॉलर की कीमत की कृषि भूमि के मालिक हैं. उन्होंने छह अलग अलग मिलों में 1.3 करोड़ रूपए के निवेश किए हुए हैं और उनके सात बैंक खातों में 12.6 करोड़ रूपए जमा हैं.
  • प्रधानमंत्री के पास 2010 मॉडल की टोयोटा लैंड कू्रजर और 1973 एवं 1991 मॉडल की मर्सीडीज बेंज कार हैं. उनके पास 1991 मॉडल का एक टैक्टर भी है. शरीफ ने अपनी पत्नी के आभूषणों के भी ब्यौरे दिए हैं जिनकी कीमत 15 लाख रूपए आंकी गई है.

फंड्स के लिए टैक्स हेवेन नहीं रहेगा साइप्रस

  • टैक्स चोरी करने वालों के बारे में इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करने पर साइप्रस को ब्लैकलिस्ट करने के बाद भारत अब दोनों देशों के बीच बायलेटरल टैक्स ट्रीटी के तहत यूरोपियन टैक्स हेवेन के इनवेस्टर्स के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट खत्म करने की तैयारी कर रहा है।
  • भारत 19 साल पुरानी टैक्स ट्रीटी में एक क्लॉज बदलने की सोच रहा है, जिससे भारतीय-मॉरीशस डबल टैक्सेशन एग्रीमेंट की तरह बेनेफिट मिलते हैं।
  • इसके तहत कैपिटल गेंस टैक्स से छूट मिली हुई है और टेक्निकल सर्विसेज के लिए फीस, रॉयल्टी और इंटरेस्ट पर 10 पर्सेंट के कम रेट से टैक्स वसूला जाता है।
  • भारत में जिन देशों से ज्यादा फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट हुआ है, टैक्स रियायतों के चलते उनमें साइप्रस 7वें नंबर पर है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ने बताया कि हम ट्रीटी में बदलाव करने की सोच रहे हैं और इसके लिए सारे ऑप्शंस खुले हुए हैं। उन्होंने बताया कि ' लिमिटेशन ऑफ बेनेफिट ' प्रोविजन डालने पर भी चर्चा हुई है।

UP TO 2030: 'जर्मनी को पछाड़ ब्रिटेन बनेगी यूरोप की सबसे बड़ी

  • ब्रिटेन 2030 तक जर्मनी से आगे निकल कर यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।
  • यह जानकारी सेंटर फार इकोनोमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) द्वारा जारी किए गए अध्ययन से सामने आई है।
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीईबीआर वर्ल्ड इकोनोमिक लीग टेबल में कहा गया है कि ब्रिटेन पश्चिम की दूसरी सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था है।
  • इसने यह संभावना व्यक्त की है कि यह 2018 तक फ्रांस से आगे बढ़ कर विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
  • इसके मुताबिक, "इसके बाद भारत व ब्राजील के आगे बढ़ने पर 2023 व 2028 में सातवें पायदान पर खिसक जाएगा।
  • लेकिन 2028 तक ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था जर्मनी की अर्थव्यवस्था से सिर्फ तीन फीसदी ही कम रहेगा और 2030 तक जर्मनी को पीछे धकेलते हुए पश्चिमी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।"

ऐक्सिस बैंक में विदेशी निवेश बढ़कर 62 फीसदी हुआ

  • निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक ऐक्सिस बैंक अब देश में करीब 7500 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को आकर्षित करने में समर्थ होगा.
  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने (सीसीईए) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली बैठक में ऐक्सिस बैंक में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 62 फीसदी करने पर मुहर लगा दी.
  • ऐक्सिस बैंक के इस प्रस्ताव को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने सीसीईए को हस्तांतरित किया था.

GM फसलों के फील्ड ट्रायल की जमीन तैयार कर सकते हैं मोइली!

  • एनवायरमेंट मिनिस्टर वीरप्पा मोइलीजेनेटिकली मॉडिफाइड (जीएम) क्रॉप्स के हक में जयंती नटराजन और जयराम रमेश का फैसला पलट सकते हैं।
  • अगर मोइली जीएम फूड क्रॉप्स के हक में मिनिस्ट्री की पोजिशन बदलते हैं, तो इससे फील्ड ट्रायल्स के लिए सरकार की ओर से एफिडेविट लाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
  • एग्रीकल्चर मिनिस्टर शरद पवार और प्रधानमंत्री कार्यालय इसका समर्थन करते रहे हैं।
  • हालांकि पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन इसके खिलाफ थीं।
  • कुछ लोगों का कहना है कि जीम फूड क्रॉप्स के फील्ड ट्रायल्स के विरोध के चलते ही नटराजन को मंत्री पद से हटाया गया। मोइली को जीएम मामले में तुरंत फैसला लेना होगा, क्योंकि सरकार को अगले साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट फाइल करनी है।

अब सिर्फ आधार कार्ड से ही बन जाएगा पैन कार्ड

  • पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर बनवाना अब और आसान हो गया है।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड है तो पैन बनवाने के लिए आपको अलग से पहचान पत्र और पते का सुबूत नहीं देना होगा।
  • इनकम टैक्स विभाग इसके लिए अब आपके आधार कार्ड को ही पहचान पत्र और पते के तौर पर स्वीकार करेगा।
  • सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।
  • सीबीडीटी ने कहा है कि अब 12 अंकों वाला आधार नंबर भी पैन बनवाने के लिए स्वीकार किया जाएगा। यूआईडीएआई ने अब तक 51 करोड़ लोगों के आधार कार्ड जारी किए हैं।

बैंकों में जमा में 17 फीसदी की बढ़ोतरी

  • बैंकों की जमा में सालाना आधार पर 13 दिसंबर तक 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वहीं बैंक ऋण 15 फीसदी बढ़ा है।
  • रिजर्व बैंक की एफसीएनआर (बी) जमा के लिए विशेष स्वैप सुविधा से बैंकों की जमा में बढ़ोतरी हुई है।
  • रिजर्व बैंक पखवाड़े के आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर तक बैंकों की जमा 75,24,217 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल इसी अवधि तक 64,30,998 करोड़ रुपये थी। एक सरकारी बैंक के ट्रेजरर के अनुसार जमा में वृद्धि में कुछ हिस्सा एफसीएनआर (बी) प्रवाह का रहा।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें