एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 26 दिसंबर, 2013
एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)
26 दिसंबर, 2013
प्राइवेट ट्रस्ट के PF खातों में शुरू होगा ऑनलाइन ट्रांसफर
- प्राइवेट प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) ट्रस्ट के तहत कवर्ड एंप्लॉयीज अगले महीने से अपने पीएफ अकाउंट्स का ऑनलाइन ट्रांसफर कर पाएंगे।
- प्राइवेट पीएफ ट्रस्ट अपने वर्कर्स के रिटायरमेंट फंड को खुद मैनेज करते हैं। देश में करीब 2,750 प्राइवेट प्रॉविडेंट फंड ट्रस्ट हैं, जो अपने वर्कर्स के अकाउंट्स को मैनेज करते हैं।
- एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) की इनफॉर्मेशन सर्विस विंग ऐसे मैकेनिज्म पर काम कर रही है, जिससे एक प्राइवेट पीएफ ट्रस्ट से पीएफ खातों को किसी अन्य फर्म या किसी दूसरी फर्म के कर्मचारी के पीएफ खातों को इस तरह के ट्रस्ट में ट्रांसफर किया जा स।
- यह सुविधा अगले चार से छह हफ्ते में शुरू की जा सकती है। यह जानकारी हाल में इंफॉर्मेशन सर्विसेज विंग के हेड ने सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर (सीपीएफसी) के के जालान को दी है।
नारायणमूर्ति की वापसी पर इंफोसिस का शेयर 50% चढ़ा
- इंफोसिस में उसके संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की वापसी के बाद कंपनी का शेयर करीब 50 प्रतिशत चढ़ा है। हालांकि इस साल जून से इंफोसिस के कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है, उसके बावजदू शेयर का भाव चढ़ा है।
- छह महीने पहले नारायणमूर्ति की वापसी के बाद कंपनी के आठ बड़े अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं।
- इंफोसिस के बीपीओ कारोबार के प्रमुख वी बालाकृष्णन ने इस महीने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। वह कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल थे।
20 साल में सर्विस टैक्स हुआ 300 गुना ज्यादा
- सरकार की तमाम कोशिशों से सर्विस टैक्स के कलेक्शन में जोरदार तेजी देखने को मिली है।
- 1994 में इसके लागू होने के बाद से हर साल इसमें तेजी ही दिखाई दे रही है। सर्विस टैक्स कलेक्शन को लेकर हाल में ही सरकार ने डिफॉल्टर्स के लिए स्कीम शुरू की, जिसके तहत बिना इंटरेस्ट के लोगों को सर्विस टैक्स भरने की छूट दी जा रही है।
- सरकार का सेवा कर राजस्व पिछले दो दशक में 300 गुना बढ़ गया।
- वित्त मंत्रालय अब सेवा कर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रहा है।
- आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने 2012-13 में सेवा कर के जरिए 1.32 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई आंकड़े) राजस्व जुटाया जबकि 1994-95 में सेवा कर के जरिये कुल 407 करोड़ रुपये ही जुटाए जा सके थे।
SHARE Vs GOLD: साल 2013 में सोने से ज्यादा शेयर ने कराई कमाई
- शेयर कारोबार के लिए यह साल बेहतर रहा और लगातार दूसरे साल शेयरों में निवेश पर सोने-चांदी की तुलना में औसतन अधिक प्रतिफल मिला।
- बंबई शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स के आधार पर किए गए आकलन के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में 2013 में निवेशकों को करीब नौ प्रतिशत का मुनाफा हुआ, जबकि इसी दौरान सोने की कीमत करीब तीन प्रतिशत कम हुई और चांदी का भाव 24 प्रतिशत घटा।
अब पीएनजी और एलपीजी कनेक्शन साथ-साथ
- रसोई गैस सिलिंडरों के ग्राहकों को भी अपने किचन में पाइप्ड नेचरल गैस कनेक्शन लेने में दिक्कत नहीं होगी।
- सरकार उस ऑर्डर को पलटने की तैयारी में है, जिसके तहत पाइप्ड गैस कनेक्शन लेने से पहले लोगों को गैस सिलिंडर सरेंडर करना होता है।
- सरकार के इस कदम से खास तौर पर मुंबई और दिल्ली में रहने वाले लोगों को सहूलियत होगी, जहां मकान मालिक के पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन लेने पर किराएदारों को भी अपना सब्सिडाइज्ड लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलिंडर सरेंडर करना पड़ता है।
तीरंदाजी: चैम्पियन बनी दीपिका और अतनु दास
-
शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और पुरूष वर्ग में अतनु दास 34वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के विजेता रहे. शीर्ष रैंकिंग वाले रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी (झारखंड) ने व्यक्तिगत खिताब बरकरार रखा, जबकि पुरूष वर्ग में अतनु दास 34वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग में विजेता रहे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानु हंसदा (झारखंड) और रजत चौहान (राजस्थान) क्रमश: महिला और पुरूष कम्पाउंड वर्ग में चैम्पियन रहे.
-
झारखंड ने 10 स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया. एसएससीबी तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य के साथ, दूसरे स्थान पर रहा, पंजाब एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
देवयानी खोबरागड़े मामले में भरारा के ऑफिस में गड़बड़ी की आशंकाएं?
- अमेरिका में नियुक्त भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को गिरफ्तार करने के लिए मैनहटन के भारतीय मूल के वकील प्रीत भरारा के कार्यालय द्वारा दस्तावेजों के साथ गड़बड़ी की आशंकाएं जताई जाने लगी हैं।
- खोबरागड़े मामले के कारण दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध की स्थिति बन गई है।
- खोबरागड़े के वकील डेनियल अर्सचाक ने कुछ ऐसा ही दावा किया है। अर्सचाक का कहना है कि न्यूयार्क में तत्कालीन भारतीय उप महावाणिज्य दूत खोबरागड़े द्वारा अपनी नौकरानी के लिए दिए गए वीजा आवेदन को पढ़ने में एक संघीय एजेंट द्वारा "गलती और दुर्भाग्य" से हुई भूल के कारण ही खोबरागड़े को गिरफ्तार होना पड़ा।
प्रॉसिक्यूशन विंग : अब सीबीआई डायरेक्टर के अधीन
-
सीबीआई को और ज्यादा स्वायत्ता देने की दिशा में अहम पहल के तहत सरकार ने एजेंसी के लीगल सेल को सीबीआई डायरेक्टर के अधीन दे दिया है, जिससे जांच के मामलों में उनकी बात अंतिम होगी।
-
अब तक एजेंसी का लीगल विंग लॉ मिनिस्ट्री को रिपोर्ट करता है।
-
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि प्रॉसिक्यूशन डायरेक्ट्रेट को एजेंसी डायरेक्टर के तहत रखा गया है, जो न केवल प्रमोशन और पोस्टिंग के मामलों को देखेंगे बल्कि गोपनीय रिपोर्ट भी तैयार करेंगे, जो पहले लॉ मिनिस्ट्री करती थी।
-
सीबीआई में प्रॉसिक्यूशन डायरेक्ट्रेट पेंडिंग ट्रायल, अपील और कोर्ट में रिविजन के मामलों को आगे बढ़ाने और निगरानी करने के लिए जिम्मेदार होती है।
-
यह कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन के आचरण की निगरानी और निरीक्षण करता है। साथ ही सामान्य और खास मामलों से जुड़ी सभी कानूनी मामलों में सीबीआई अफसरों को सलाह देता है।