एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 13 दिसंबर, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

13 दिसंबर, 2013

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

  • राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. चारा घोटाले में लालू को पांच साल की सजा सुनाई गई थी.

  • 25 नवंबर को लालू प्रसाद ने चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की थी. करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में लालू को सश्रम पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

  • लालू प्रसाद ने झारखंड हाई कोर्ट के 31 अक्टूबर के उस अंतरिम फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थी. रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 30 सितंबर को चारा घोटाले में लालू प्रसाद, बिहार के ही एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, जनता दल (युनाइटेड) के सांसद जगदीश शर्मा सहित अन्य को दोषी ठहराया था.

  • सीबीआई के न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह ने तीन अक्टूबर को लालू प्रसाद को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. झारखंड उच्च न्यायालय के अंतरिम फैसले को दोषपूर्ण बताते हुए लालू प्रसाद ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि इसी मामले में उन्हीं अपराधों के लिए सह आरोपी आर. के. राणा को जमानत दे दी गई. राणा को भी लालू की ही तरह हाई कोर्ट ने पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

  • लालू की याचिका में कहा गया था कि राणा को पशुपालन विभाग से जुड़े एक मामले में 2009 में दोषी करार दिया गया था, तथा उन्हें भी पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी.

  • लालू ने अपनी याचिका में कहा था, 'याचिकाकर्ता (लालू प्रसाद) के साथ जमानत दिए जाने के मामले में कुछ सह आरोपियों की अपेक्षा अलग तरीके से व्यवहार किया जा रहा है, जबकि एकसमान अपराध के लिए एकसमान साजे पाने वाले आरोपियों को जमानत दे दी गई'

  • लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा था. जल्द ही चुनाव लड़ने के लिए भी लालू जी योग्य हो जाएंगे. जिस भी पार्टी के लोगों ने ये षडयंत्र रचा है उनको इस फैसले से बड़ा झटका लगा होगा.'

  • कपिल सिब्बल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सबकुछ कानून के मुताबिक होना चाहिए. अच्छा हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने लालू जी को जमानत दी. हम देश की सर्वोच्च कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.'

  • वहीं फैसले से पहले लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था, 'नीतीश कुमार साफ छवि का दावा करते हैं, अगर ऐसा है तो उन्हें सबके सामने आकर जवाब देना चाहिए. मीडिया को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि वो इस्तीफा देंगे या नहीं.'

धोखाधड़ी के आरोप में शीर्ष भारतीय राजनयिक गिरफ्तार

  • वीजा धोखाधड़ी करने के मामले में अमेरिका में भारतीय राजनयिक को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
  • 39 वर्षीय डिप्टी कौंसल देवयानी खोब्रागडे वीजा आवेदनों के पक्ष में कथिर तौर पर फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों ने न्यूयॉर्क में गिरफ्तार कर लिया गया था।

'मीरपुर के कसाई' को फांसी पर लटकाया गया

  • 'मीरपुर के कसाई' के नाम से मशहूर बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी के नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को कल रात फांसी दे दी गई।
  • उसे युद्ध अपराध के आरोपी के तौर पर सजा दी गई। उस पर 1971 में मुक्ति संग्राम के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों की हत्या और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था।
  • गौर हो कि युद्ध अपराध न्यायाधिकरण ने मुल्ला को 5 फरवरी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन अपीलीय अदालत ने इस फैसले को फांसी में बदल दिया। 65 वर्षीय अब्दुल कादिर जमात-ए-इस्लामी पार्टी का सहायक महासचिव और शीर्ष नेता था।

संसद पर हमले की 12वीं बरसी आज, नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

  • संसद पर आज ही के दिन 13 दिसंबर, 2001 को आतंकी हमला हुआ था।
  • आज संसद पर हमले की 12वीं बरसी है। 13 दिसंबर, 2001 को पांच आतंकवादी सफेद एंबेसडर कार में आए और 45 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े भवन को गोलियों से छलनी कर गए।
  • 12 साल पहले हुए इस आतंकी हमले ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया था और सोच में डाल दिया था कि जब लोकतंत्र का मंदिर ही सुरक्षित नहीं तो अन्य जगहों की तो कोई गारंटी ही नहीं।

2जी स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, नीलामी 23 जनवरी से

  • दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन सेवा कंपनियों को स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया अब 60 दिन की बजाय 42 दिन में पूरी करने का फैसला किया है। विभाग 2जी स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी 23 जनवरी से कराने जा रहा तथा इसके लिए आवेदन आमंत्रित करने का नोटिस (एनआईए) जारी कर दिया गया। एनआईए में कहा गया है कि 1800 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के आवंटन के विषय में निर्णय एक ही प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इच्छुक कंपनियां 4 जनवरी तक आवेदन जमा करा सकती हैं।

  • इससे पहले 20 दिसंबर को दूरसंचार विभाग कंपनियां के साथ एक नीलामी पूर्व बैठक करेगा। एनआईए में उल्लिखित नियमों के बारे में 28 तक स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। पहले विभाग ने नीलामी के लिए मंत्रिमंडल के निर्णय की तिथि से 60 दिन की मांग की थी।

एप्पल के खिलाफ सैमसंग को एक और मामला

  • सैमसंग का आरोप था कि एप्पल ने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट कंप्यूटर में एसएमएस सेवा से जुड़ी उसकी तीन पेटेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया फैसला न्यायाधीश शिम वू-योंग ने कहा कि सैमसंग के दो पेटेंट की टेक्नोलॉजी ऐसी हैं, जिन्हें किसी भी अन्य खोज के जरिए विकसित किया जा सकता है एक टेक्नोलॉजी तो आईपैड में मौजूद भी नहीं है, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एप्पल द्वारा इन तकनीकों की नकल किए जाने की बात बेमानी है

  • अमेरिकी गैजेट दिग्गज एप्पल के साथ पेटेंट विवाद में उलझी दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग को एक और तगड़ा झटका लगा है। सियोल की एक अदालत ने सैमसंग के इस दावे को खारिज कर दिया है कि एप्पल के आईफोन और आईपैड मॉडल सैमसंग के तीन पेटेंट अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।

कृष अय्यर बने वालमार्ट के भारतीय इकाई के प्रमुख

  • बहुब्रांड फुटकर कारोबार करने वाली दिग्गज अमेरिका कंपनी वालमार्ट ने अपनी भारतीय अनुषंगी के लिए कृष अय्यर को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी बनाये जाने की घोषणा कर दी।

  • कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह नियुक्ति आगामी 20 जनवरी से प्रभावी होगी। कंपनी ने बताया, ‘अय्यर वालमार्ट एशिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी स्कॉट प्राइस के मातहत होंगे।
    ट्रूकॉलर, ट्विटर ने हाथ मिलाया, भारत में बढ़ाएंगी यूज़र बेस

  • फोन डायरेक्टरी ऐप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने अपना यूज़र बेस बढ़ाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के तहत भारत में ट्रूकॉलर के यूज़र यह देख पाएंगे कि क्या यह नंबर ट्विटर अकाउंट से जुड़ा है। ऐसे में वे ट्रूकॉलर ऐप्लिकेशन के जरिए ट्विट कर पाएंगे या किसी को फालो कर सकेंगे।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें