एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 12 December, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

12 दिसंबर, 2013

केंद्र की सहमति के बिना आतंकी केस वापस नहीं ले सकती यूपी सरकारः इलाहाबाद हाईकोर्ट

  • यूपी सरकार को इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने यूपी सरकार की उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ आतंकी वारदातों से जुड़े केस वापस लिए गए थे.

  • कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार बिना केंद्र सरकार की सहमति के आंतक के केस वापस नहीं ले सकती. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा कि ज्यादातर आरोपियों के खिलाफ केंद्रीय अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं इसलिए राज्य सरकार केंद्र को जानकारी दिए बिना इसे हटा नहीं सकती.

  • लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कोर्ट के इस फैसले को अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सपा सरकार के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

  • आपको बता दें कि यूपी सरकार ने आंतकी वारदातों के आरोपी 19 लोगों के खिलाफ केस वापस लेने का फैसला किया था. इसमें वाराणसी के संकटमोचन मंदिर ब्लास्ट और 2007 में कोर्ट परिसर में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी भी शामिल हैं. इस सूची में एक महिला का भी नाम है जिस पर पाकिस्तानी जासूस को पनाह देने का आरोप है. सपा सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

  • गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो उन मुस्लिमों को न्याय मिलेगा, जो गलत तरीके से गिरफ्तार किए गए हैं या फिर जिन्हें आतंकी वारदातों में फंसाया गया है. सरकार के इस फैसले को मुस्लिम समुदाय के तुष्टीकरण के तौर पर देखा जा रहा था जिसका चुनावी फायदा सपा को मिला भी था.

बांग्लादेश में अब्दुल कादिर मुल्ला की फांसी पर अंतिम क्षणों में कोर्ट की रोक

  • बांग्लादेश की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर मुल्ला की फांसी की सजा स्थगित कर दी। मंगलवार रात मुल्ला को फांसी की सजा दी जानी थी लेकिन अंतिम समय में उसे रोक दिया गया। अदालत ने मुल्ला के वकीलों द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।

  • बचाव पक्ष की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुजम्मिल हुसैन ने कहा कि सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय खंड ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान नरसंहार के दोषी पाए गए मुल्ला को फांसी की सजा सुनाई थी।

  • अदालत ने अगला नोटिस जारी होने तक मुल्ला की फांसी स्थगित कर दी है। इसके पहले मंगलवार देर रात शीर्ष अदालत के चेंबर न्यायाधीश सैयद महमूद हुसैन ने अपने आदेश में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक के लिए मुल्ला की सजा पर रोक लगा दी थी। यह स्थगन आदेश मुल्ला के वकीलों ने न्यायाधीश के घर जाकर हासिल किया था।

आधार कार्ड से शॉपिंग कराना चाहती है सरकार, बैंक हुए नाराज

  • आरबीआई ने पिछले दिनों बैंकों से कहा कि बैंक 26 नवंबर के बाद जो भी एटीएम या पीओएस मशीन लगाएंगे, उसमें बायोमीट्रिक रीडर लगे होने चाहिए ताकि कंज्यूमर्स आधार कार्ड के जरिए भी वहां से ट्रांजैक्शन कर सकें। पेमेंट के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड पीओएस मशीन में स्वाइप किया जाता है। अब बैंक इस कदम पर सरकार से तीखा विरोध जताने का मन बना रहे हैं।

  • माना जा रहा है कि सरकार एटीएम से पैसे निकालने, बैंक अकाउंट्स में सब्सिडी के डायरेक्ट ट्रांसफर और अपने फिंगर प्रिंट्स देकर खरीदारी में आधार कार्ड के इस्तेमाल की सहूलियत लोगों को देने के अपने महत्वाकांक्षी अजेंडा पर काम कर रही है और आरबीआई का निर्देश इसे देखते हुए जारी हुआ है। इसके लिए लोगों को अपने 12 अंकों वाले आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा।

  • बैंकों को यह बात बेतुकी लग रही है। एक सीनियर बैंकर ने कहा कि जब यही काम मौजूदा टेक्नॉलॉजी से हो सकता है तो नेटवर्क चेंज करने में हम करोड़ों रुपए क्यों खर्च करें। इंडियन बैंक्स असोसिएशन की पेमेंट्स कमिटी ने 3 दिसंबर को इस मामले पर चर्चा के लिए बैठक की थी। इस बैठक से निकले नतीजों की जानकारी आरबीआई को जल्द दी जाएगी।

20,000 भारतीय चाहते हैं मंगल पर बसना

  • मंगल पर बसने की चाहत रखने वाले लोगों में भारतीय दूसरे नंबर पर हैं। यह जानते हुए भी की मंगल पर जाना मतलब वापिस न लौटना, इसके बावजूद भी बहुत सारे भारतीय वहां जाने को तैयार हैं।
  • 2023 में मंगल में भेजे जाने वाले वन वे प्राइवेट मिशन का हिस्सा बनने के लिए 2 लाख से अधिक लोगों ने अप्लाई किया है, जिनमें से 20,000 तो भारतीय ही हैं। इस मिशन पर अप्लाई करने के लिए 5 महीने का समय दिया गया था।
  • वन वे प्राइवेट मिशन मंगल का ऐसा मिशन होगा, जिसमें चार महिला-पुरुष को चुनकर हमेशा के लिए मंगल ग्रह पर रहने के लिए भेजा जाएगा।यानि वापिस आने की कोई गुंजाइश नहीं।

100 ग्लोबल थिंकर्स में अरविंद केजरीवाल

  • आम आदमी पार्टी (आप) के फाउंडर अरविंद केजरीवाल अमेरिकी मैगजीन 'फॉरेन पॉलिसी' के साल 2013 के 100 टॉप ग्लोबल थिंकर्स में शामिल हैं।
  • इस लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने दुनिया में 'अहम अंतर' लाने में योगदान दिया और 'असंभव की सीमा को पीछे धकेल दिया'।
  • उर्वशी बुटालिया और कविता कृष्णन जैसी ऐक्टिविस्ट्स ने भी इस लिस्ट में जगह हासिल की है।
  • इसमें पहला स्थान अमेरिकी खुफिया सूचनाओं का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडन को मिला है।
  • 45 वर्षीय केजरीवाल को लिस्ट में 32वां नंबर मिला है। उन्हें ग्लोबल थिंकर माना गया है, क्योंकि उन्होंने भारत की राजधानी में करप्शन को मिटाने के लिए एक अभियान की अगुआई की और देश के 'इलीट क्लास' की चिंता का कारण बने।

मिग-21 एफएल लड़ाकू विमान ने भरी अंतिम उड़ान

  • वायुसेना में 'सुपरसोनिक युग' की शुरुआत करने वाले और सटीक निशाना साधने की क्षमता के चलते 1971 के भारत-पाक युद्ध की दिशा बदल देने वाले मिग-21 एफएल लड़ाकू जेट विमान बुधवार से इतिहास का हिस्सा बन गया।

  • वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने मिग-21 लड़ाकू विमानों के पहले स्वरूप को विदाई देने के बाद कहा, मेरे मन में मिग-21 के लिए अत्यधिक पेशेवर सम्मान है। मौजूदा दिनों के विमानों में मिग-21 की दक्षता के मेल वाला कोई विमान नहीं है।

30 फीसदी तक घट सकता है बैंकों का मुनाफा, 2014 तक 4.5 फीसदी रहेगा NPA

  • रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने कहा है कि घरेलू बैंकों का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात मार्च 2014 तक 4.5 प्रतिशत हो जाएगा तथा इससे लाभ 30 प्रतिशत तक प्रभावित होगा।

  • रिपोर्ट के अनुसार एनपीए अनुपात मार्च के अंत तक 4.5 प्रतिशत तक हो जाएगा जो सितंबर 2013 में 3.98 प्रतिशत था। एजेंसी के सर्वे में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 26 तथा निजी क्षेत्र के 14 बैंकों को शामिल किया गया है।

1470 अरब रुपए हो जाएगा पेट्रोलियम प्रोडक्ट का नुकसान, बढ़ेंगी मुश्किलें

  • रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने एक रपट में कहा है कि पेट्रोलियम उत्पादों को लागत से कम कीमत पर बेचने वाला नुकसान या अंडर रिकवरी मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 1470 अरब रुपये हो जाएगा।

  • रपट के अनुसार रुपये तथा वैश्विक तेल कीमतों में अस्थिरता का असर इस अंडर रिकवरी पर होगा।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें