एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 05 December, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

05 दिसंबर, 2013

अपनी परमाणु क्षमताओं का विकास कर रहा भारत

  • एक अमेरिकी थिंक टैंक ने दावा किया है कि भारत सैन्य उद्देश्यों के लिए संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन की अपनी क्षमता का विस्तार कर रहा है।
  • इसमें अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियार बनाना भी शामिल है। उसने यह दावा मैसूर के निकट निर्माणाधीन एक गैस सेंट्रिफ्यूज परिसर की इस साल अप्रैल में उपग्रह से ली गई तस्वीर के आधार पर किया है।
  • परमाणु अप्रसार पर काम करने वाली संस्था इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी (आइएसआइएस) के डेविड अलब्राइट और सेरेना केलेहर वेरगेनटिनी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत कर्नाटक में मैसूर के पास रेयर मैटिरियल प्लांट (आरएमपी) में दूसरे गैस सेंट्रिफ्यूज परिसर का निर्माण पूरा कर रहा है।
  • साथ ही यह भी कहा कि भारत परमाणु सुरक्षा मानकों से मुक्त एक बड़े सेंट्रिफ्यूज परिसर-स्पेशल मैटिरियल इंरिचमेंट फैसिलिटी (एसएमईएफ) के निर्माण के शुरुआती दौर में है।
  • आइएसआइएस ने कहा कि भारत के यूरेनियम संवर्धन संयंत्र अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा उपायों के तहत नहीं हैं और न ही शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डब्लूटीओ: भारत सब्सिडी के पक्ष में

  • बुधवार को विश्व व्यापार संगठन के 9वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में किसानों और गरीबों की रक्षा के लिये भारत ने कड़ा रुख अपनाया. सम्मेलन में बोलते हुए केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा ने कहा कि दुनिया भर में 4 अरब से अधिक आबादी के लिए लाखों किसानों का हित और खाद्य सुरक्षा अनिवार्य है.

  • डब्ल्यूटीओ के पूर्ण सत्र में सर्वाधिक प्रतीक्षित बयानों में से एक में आनंद शर्मा ने बल देकर कहा कि भारत खाद्य सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकता. खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनाज के सरकारी भंडारण की ज़रूरत है और इसके लिए डब्ल्यूटीओ को अद्यतन किया जाना चाहिए.

  • इसके लिए जी-33 देशों के प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए आनंद शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि “इसके वर्तमान रूप में विधिवत नियंत्रित प्रावधान स्वीकार नहीं किया जा सकता. उसे उस समय तक लागू रहना चाहिए जब तक हम अंतिम समाधान पर सहमत नहीं हो जाते और सभी तरह की चुनौतियों से पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा देते. “

एचडीएफसी ने बढ़ाया रेट, बाकी बैंकों ने किया परहेज

  • देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने अपना होम लोन रेट 1 दिसंबर से बढ़ाने का एलान किया है। इसके उलट सरकारी बैंकों ने होम लोन रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।

  • एचडीएफसी ने इस हफ्ते अपना होम लोन रेट 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा दिया है। कंपनी अब 30 लाख रुपये तक के लोन पर 10.5 फीसदी ब्याज लेगी जबकि 30 से 75 लाख रुपये तक के लोन पर 10.75 फीसदी वसूलेगी।

जूनियर हाकी विश्व कप का आगाज शुक्रवार को

  • आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत की युवा टीम शुक्रवार से दिल्ली में शुरू हो रहे 16 टीमों के हीरो जूनियर पुरूष विश्व कप हाकी के पहले मैच में पिछली उपविजेता हालैंड से भिड़ेगी तो उसका इरादा अच्छे प्रदर्शन के साथ आगाज करने का होगा.

  • मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 6 से 15 दिसंबर तक होने वाले जूनियर विश्व कप में चार चार के चार समूहों में बांटी गई सोलह टीमें खिताब के लिये भिड़ेंगी. भारत को हालैंड, कनाडा और कोरिया के साथ पूल सी में रखा गया है.

  • हाल ही में जोहोर बाहरू कप में खिताबी जीत दर्ज करने वाली मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद है हालांकि कप्तान ने कोई लक्ष्य निर्धारित करने की बजाय मैच दर मैच रणनीति अपनाने की बात कही है.

  • सीनियर टीम के अहम सदस्य मनप्रीत 85 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इस स्टार मिडफील्डर ने कहा,‘‘हम मैच दर मैच रणनीति अपनायेंगे और फिलहाल पूरा फोकस सिर्फ हालैंड के खिलाफ मैच पर है. हालैंड पिछली उपविजेता है और हमें पहले ही कदम पर सबसे कठिन चुनौती मिली है. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने से हौसला बढेगा.’’

कबड्डी विश्वकप में भारत की बड़ी जीत

  • चौथे परलज कबड्डी विश्वकप के तीसरे दिन मंगलवार को होशियारपुर के आउटडोर स्टेडियम में हुए तीन मैचों में भारतीय पुरुष टीम ने स्पेन को 27 के मुकाबले 55 अंकों से हरा दिया, जबकि महिला वर्ग में भारतीय लड़कियों ने केन्या को 21 के मुकाबले 56 अंक प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की।

  • मंगलवार को हुए एक अन्य मुकाबले में अमेरिका ने केन्या को 13 अंक के मुकाबले 68 अंक से हराया। कबड्डी विश्वकप में 14 देशों की 20 टीमें भाग ले रही हैं।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें